लखनऊ. भारत पाकिस्तान सीमा पर तनाव (india pakistan tension) का माहौल है. इस बीच देश के भीतर जनभावनाएं भी देखने को मिल रही है. देश के लिए बलिदान होने और अपना सर्वस्व न्यौछावर करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात एक सिपाही ने डीजीपी प्रशांत कुमार को पत्र लिखकर सीमा पर युद्ध में जाने की अनुमति मांगी है.
रामपुर पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल चमन सिंह ने अपने पत्र में लिखकर ये जानकारी दी है कि वो अत्याधुनिक हथियार जैसे एके 47, इंसास, सेल्फ़ लोडिंग रायफल और लाइट मशीनगन एलएमजी इत्यादि चलाने में सक्षम हैं. चमन सिंह ने लिखा कि उसके प्रशिक्षण को ध्यान में रखते हुए उसे सीमा पर जाने और सेना की मदद करने के लिए भेजने की कृपा की जाए. इस पत्र के बाद देर शाम उसका तबादला लखीमपुर खीरी कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : सीएम योगी का छात्र-छात्राओं को संदेश, बोले- सबका लक्ष्य ‘नेशन फर्स्ट’ होना चाहिए
बढ़ रहा तनाव
बता दें कि भारत पाकिस्तान के बीच तनाव बीती रात चरम पर पहुंच गया. दोनों ही देशों की तरफ से कई जगहों पर हमले किए गए. पाकिस्तानी सेना ने आज सुबह (शनिवार) दावा किया है कि उसने भारत के अंदर 8 अहम सैन्य ठिकानों पर “बड़े हमले” किए हैं. इनमें पंजाब स्थित ब्रह्मोस मिसाइल स्टोरेज फैसलिटी, उरी का सप्लाई डिपो, राजस्थान के सूरतगढ़ एयरफील्ड, आदमपुर में तैनात S-400 सिस्टम, देहरंग्यारी की आर्टिलरी पोजीशन और पठानकोट एयरफील्ड शामिल हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें