India Pakistan war. भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. पाकिस्तान लगातार भारत पर हमले कर रहा है, जबकि भारत उसकी हर कार्रवाई का उचित जवाब दे रहा है. इस बीच कई ऐसे वीडियोज, मैसेज और फोटो वायरल हो रही है जो लोगों को भ्रमित कर रही है. कभी हमले का वीडियो, तो कभी तबाही की तस्वीरें, तो कहीं गुमराह करने वाले संदेश. इन सबसे सावधान रहने की जरुरत है. हम ऐसे ही कंटेट्स की सच्चाई (Fact Check) आप तक पहुंच रहा हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया जिसमें भारत के पोस्ट तबाह करने का दावा किया गया था.
इसे भी पढ़ें : India Pakistan war : सोशल मीडिया में आई वायरल वीडियो की बाढ़, FactCheck में जानिए क्या है जालंधर में हुए ड्रोन हमले की सच्चाई
वीडियो की सच्चाई
इस फर्जी वीडियो के जरिए दावा किया गया कि पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सेना की एक पोस्ट को तबाह कर दिया है. इस दावे को पूरी तरह फर्जी पाया गया है. यह वीडियो बनावटी (स्टेज्ड) है. क्योंकि भारतीय सेना में “20 राज बटालियन” नाम की कोई इकाई मौजूद ही नहीं है. यह वीडियो जनता को गुमराह करने और एक सुनियोजित प्रोपेगेंडा अभियान का हिस्सा था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें