India Post Recruitment 2023: अगर आप 10वीं पास कर चुके हैं और सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका (India Post Recruitment 2023) हो सकता है क्योंकि, भारतीय डाक विभाग (India Post) ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं.

इस भर्ती के जरिए विभाग ग्रामीण डाक सेवक के कुल 30,041 पदों पर उम्मीदवारों का चयन करेगा. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 3 अगस्त 2023 से शुरू हो रही है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 अगस्त है. आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है. इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऑफलाइन या किसी अन्य माध्यम से आवेदन न करें, क्योंकि ऐसे आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे. अभ्यर्थी 24 से 26 अगस्त तक अपने आवेदन में संशोधन भी कर सकते हैं. भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी नीचे दी गई है.

शैक्षणिक योग्यता

ग्रामीण डाक सेवक के पदों के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 10वीं पास होना अनिवार्य है. इसके साथ ही उम्मीदवार को स्थानीय भाषा और कंप्यूटर का ज्ञान होना अनिवार्य है. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि यह भर्ती केवल 10वीं पास के लिए है.

ऐसे में उच्च शैक्षणिक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों को अलग से कोई प्राथमिकता नहीं दी जाएगी. इस भर्ती से विभाग ग्रामीण डाक सेवक, ब्रांच पोस्ट मास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर के पदों पर उम्मीदवारों का चयन करेगा.

आयु सीमा

ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी. उम्मीदवारों की आयु की गणना 23 अगस्त 2023 को आधार मानकर की जाएगी. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.

आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी और सभी वर्ग की महिलाओं के लिए आवेदन निःशुल्क है.

कौन आवेदन कर सकता है

इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2023 के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं कक्षा पास रखी गई है. इसके साथ ही उम्मीदवारों को स्थानीय भाषा का ज्ञान और कंप्यूटर और साइकिल चलाने का ज्ञान भी होना चाहिए.

india post office recruitment 2023
india post office recruitment 2023

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus