नई दिल्ली। कोरोना के खिलाफ जारी जंग में देश में दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू करने के बाद अब भारत दुनिया को वैक्सीन देने जा रहा है. इसकी शुरुआत पड़ोसी देशों से हुई है. इसमें भूटान को पहली खेप रवाना करने के साथ आने वाले दिनों में बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार, मालद्वीप और सेशल्स को वैक्सीन की सप्लाई करेगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि भारत वैश्विक समुदाय के हेल्थकेयर में सहयोगी बनकर सौभाग्यशाली है. इसके साथ ही उन्होंने दुनिया के तमाम देशों को वैक्सीन उपलब्ध कराए जाने का भी संकेत दिया. वहीं विदेश मंत्रालय ने बताया कि पड़ोसी मुल्कों के साथ दुनिया के अनेक देशों से भारत में बनी वैक्सीन की आपूर्ति किए जाने भारत सरकार से निवेदन किया है. 20 जनवरी से भूटान, मालद्वीप, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार और सेशल्स को आपूर्ति के लिए अनुमति प्रदान की गई है.

विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि श्रीलंका, अफगानिस्तान और मारीशस में आपूर्ति के लिए सरकार वहां से जरूरी नियामक स्वीकृत का इंतजार कर रही है. इसके पहले सोमवार को भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने बताया था कि भारत सरकार ने मुफ्त में वैक्सीन देने की घोषणा की है. और अगर हमें वैक्सीन खरीदने की जरूरत पड़ी तो महाराज ने कहा कि वे अपने व्यक्तिगत संसाधन मुहैया कराएंगे.

बांग्लादेश को 2 मिलियन डोज का उपहार

बांग्लादेश ने भारत सरकार से 30 मिलियन कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की मांग की है. वहीं भारत ने सद्भावना स्वरूप बांग्लादेश को 2 मिलियन डोज उपहार में दिए जाने की घोषणा की है.