दिल्ली। दुनिया के तमाम शहरों में ट्रैफिक की स्थिति को लेकर एक लिस्ट जारी की गई। खास बात ये रही कि इस लिस्ट में सबसे गंदे और बेकार ट्रैफिक वाले शहरों की लिस्ट में नंबर वन पर बंगलूरू रहा।
पूरी दुनिया में भारत की सिलिकॉन वैली के नाम से मशहूर बंगलूरू शहर का ट्रैफिक दुनियाभर में सबसे खराब है। लिस्ट के मुताबिक टॉप 10 शहरों में चार शहर भारत के हैं। लोकेशन टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट टॉमटॉम ने यातायात इंडेक्स के नतीजे प्रस्तुत किए हैं जिसमें 57 देशों के 416 शहरों में ट्रैफिक की हालत को दर्शाया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक भारत समेत दुनिया भर के शहरों में ट्रैफिक एक बड़ी समस्या बनती जा रही है। गाड़ियों की लगातार बढ़ती संख्या ने ट्रैफिक का और बुरा हाल कर दिया है। ट्रैफिक की खराब हालत के मामले में भारत के बड़े शहर दुनिया के बड़े शहरों को पीछे छोड़ते नजर आ रहे हैं। बंगलूरू के अलावा मुंबई, पुणे और दिल्ली दुनिया के सबसे खराब ट्रैफिक वाले शहरों में शामिल हैंं।