Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 में भारत ने सोमवार को नेपाल की टीम को 10 विकेट से हराया. इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में भारत के नाम 3 अंक हो गए हैं. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में प्रवेश कर लिया है. अब टीम का मुकाबला 10 सितंबर को पाकिस्तान से होगा.

पाकिस्तान टीम 3 पॉइंट्स के साथ पहले ही सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. नेपाल दोनों मैच हारकर बाहर हो गया. कैंडी के पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में नेपाल ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.2 ओवर में 230 रन बनाए. जवाब में भारत ने 2.1 ओवर में 17 रन बनाए थे, फिर बारिश शुरु हो गई.

अंपायर्स ने भारत को DLS मैथड के तहत 23 ओवर में 145 रन का रिवाइज्ड टारगेट दिया, जिसे रोहित-गिल की जोड़ी ने 20.1 ओवर में हासिल कर लिया. कप्तान रोहित शर्मा 74 और शुभमन गिल 63 रन पर नाबाद रहे.