स्पोर्ट्स डेस्क– भारत ने शानदार जीत दर्ज करते हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है। सेमीफाइनल में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी और 203 रन के बड़े अंतर से मैच अपने नाम कर लिया।

सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराया

सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला पाकिस्तान के साथ खेला गया। जहां भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज करते हुए फाइनल में सीट पक्की कर ली। मैच में टॉस का बॉस भारत बना और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 272 रन बनाए। भारतीय  बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की। टीम इंडिया की ओर से पूरे टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी  करने वाले शुभमन गिल ने एक बार फिर से अहम मुकाबले में शानदार पारी खेली। और नाबाद 102 रन बनाए। अपनी इस पारी के लिए शुभमन गिल ने 94 गेंद का सामना किया। जिसमें 7 चौके लगाए। इसके अलावा कप्तान पृथ्वी शॉ ने 41 और मनजोत  कालरा ने ४७ रन की पारी खेली।

गेंदबाजों का शानदार खेल

बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी कर 273 रन का टारगेट पाकिस्तान के सामने सेट कर दिया। और अब गेंदबाजों की बारी थी। जहां इंडियन गेंदबाजों ने भी हर मैच की तरह इस मैच में भी दमदार खेल का नजारा पेश किया। और पूरे पाकिस्तान टीम 69 रन पर ढेर कर दिया। पाकिस्तान की ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। टीम इंडिया के गेंदबाजों में पोरेल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट निकाले, तो वहीं शिवम मावी और पराग ने 2-2 विकेट अपने नाम किया।और इस तरह से भारतीय टीम 203 रन से बड़ी जीत दर्ज करने में कामयाब रही।

मैन ऑफ द मैच

सेमीफाइनल में शानदार बल्लेबाजी करने वाले शुभमन गिल को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।

ऑस्ट्रेलिया से होगा फाइनल

अब फाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्टे्रलिया के साथ खेला जाएगा।