नई दिल्ली। खालिस्तानियों से राजनयिकों को मिल रही धमकी के मद्देनजर दो महीने पहले बंद की गई कनाडाई नागरिकों के लिए ई-वीजा सर्विस भारत ने बहाल कर दी है. भारत के इस कदम से कनाडा में रह रहे भारतवंशियों के साथ-साथ कनाडा में पढ़ाई के इच्छुक छात्रों को राहत मिलेगी.

सूत्रों के अनुसार, भारत ने राजनयिक विवाद के बीच 21 सितंबर को वीजा सेवाएं निलंबित कर दी गई थी. विवाद की शुरुआत कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के संसद में कनाडा में रह रहे खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में “भारत सरकार के एजेंट” शामिल होने का आरोप लगाने से हुई थी. कनाडा ने पहले कदम के तौर पर एक भारतीय राजनयिक को देश छोड़ने का आदेश दे दिया था. इसके बाद विवाद बढ़ा और भारत ने कनाडा के 41 राजनयिकों को भी देश छोड़ने का आदेश दे दिया था.

इसके साथ ही विदेश मंत्रालय का बयान सामने आया था कि कनाडा वीज़ा देने में भेदभाव करता है. वीज़ा सेवा रोकने के पीछे कनाडाई नागरिकों को भारत आने से रोकना मकसद नहीं है. जिनके पास वीज़ा है, वे आ सकते हैं, लेकिन हमारे राजनयिकों की सुरक्षा वजहों से इसे सस्पेंड किया गया है. वियना संधि के मुताबिक, भारत हर राजनयिक को पर्याप्त सुरक्षा देता है.