स्पोर्ट्स डेस्क. दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच शुक्रवार को पार्ल में वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. दूसरे मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अफ्रीका के सामने जीत के लिए 288 का लक्ष्य रखा है.
बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने ठोस शुरुआत की. भारत ने 63 के स्कोर पर शिखर धवन के रूप में पहला विकेट गंवाया. 64 के स्कोर पर विराट कोहली शून्य पर आउट हुए. हालांकि पारी को संभालते हुए कप्तान केएल राहुल और रिषभ पंत ने शतकीय साझेदारी कर टीम के स्कोरबोर्ड आगे बढ़ाया. राहुल ने 55 और रिषभ पंत ने शानदार 85 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 चौैके और 2 छक्के शामिल है.
पंत ने कोच द्रविड़ का तोड़ा रिकार्ड
बता दें कि भले ही पंत शतक लगाने में कामयाब नहीं रहे, लेकिन उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में बतौर भारतीय विकेट कीपर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड बनाया है. इससे पहले भारत के वर्तमान कोच और पूर्व खिलाड़ी राहुल द्रविड़ ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए थे.
वहीं भारत का मिडिल आर्डर दूसरे वनडे में भी पूरी तरह फ्लॉप साबित हुआ है. पंत के अलावा सभी बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है. वहीं दूसरे मैच में भारत की ओर से धवन 29, कोहली 0, श्रेयस अय्यर 11, वेंकटेश अय्यर 22 रन बनाकर आउट हो गए. शार्दूल ठाकुर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अहम 40 रनों का योगदान दिया. साथ ही अश्विन ने 24 रन बनाए.
दक्षिण अफ्रीका की ओर से गेंदबाजी करते हुए मारक्रम, मगाला, केशव महाराज, फुलकवायो ने 1-1 विकेट झटके. वहीं तबरेज शम्सी ने 2 विकेट झटके, जिसमें उन्होंने शानदार बल्लेबाजी कर रहे पंत को और श्रेयस अय्यर को अपना शिकार बनाया है.
इसे भी पढ़ें- 9 रन बनाते ही विराट कोहली के नाम दर्ज होगा ये कीर्तिमान, इस दिग्गज खिलाड़ी का टूटेगा रिकार्ड
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक