India Slams Pakistan At UNHRC: जिनेवा में चल रहे संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) के 60वें सत्र में भारत ने पाकिस्तान को जमकर धोया है। पाकिस्तानी राजनयिक द्वारा भारत के खिलाफ निराधार और भड़काऊ बयान देने के बाद, भारतीय राजनयिक क्षितिज त्यागी (kshitij tyagi) ने पाकिस्तान को मानवाधिकारों के उल्लंघन और आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए जमकर घेरा। भारत ने पाकिस्तान सेना द्वारा खैबर पख्तूनख्वा में अपने ही असहाय और मासूम अवाम पर की गई बमबारी की ओर दुनिया का ध्यान खींचा। भारत ने कहा कि पाकिस्तान दुनिया का ऐसा मुल्क है जो अपने ही नागरिकों पर लड़ाकू विमानों से बम गिराता है और उनकी हत्याएं करता है। साथ ही पीओके (POK) को खाली करने का अल्टीमेटम दिया।

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में भारत ने पाकिस्तान को वो हकीकत याद दिलाई है जिस पर उस मुल्क की बुनियाद टिकी है। ये हकीकत है आतंकवाद को खाद-पानी देने की पाकिस्तान की नीति।

UNHRC में भारत के युवा अधिकारी क्षितिज त्यागी ने कहा है कि अगर पाकिस्तान को अपने नागरिकों पर बम गिराने से फुर्सत मिले तो लाइफ सपोर्ट पर चल रही उसकी इकोनॉमी पर वह अपना ध्यान दे। उन्होंने कहा कि पाक को झूठ फैलाने की बजाय कश्मीर से अपने अवैध कब्जे को हटाना चाहिए।

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) में भारत के स्थायी मिशन के काउंसलर क्षितिज त्यागी ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को प्रायोजित करने और दुष्प्रचार के लिए अंतरराष्ट्रीय मंचों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। भारतीय राजनयिक ने कहा कि UNHRC को निष्पक्ष और गैर-चयनशील होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर कुछ चुनिंदा देशों पर ध्यान देंगे तो सामने आने वाली चुनौतियों से ध्यान भटक जाएगा। भारतीय राजनयिक क्षितिज ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए कहा, ”पाकिस्तान इस मंच का भारत के खिलाफ गलत इस्तेमाल कर रहा है। उसे हमारे क्षेत्र पर नजर रखने की जगह अवैध कब्जे वाले भारतीय क्षेत्र को खाली करना चाहिए। उन्हें अपनी अर्थव्यवस्था को बचाने पर ध्यान देना चाहिए, जिसके सहारे उसका जीवन टिका हुआ है।

अंतरराष्ट्रीय मंचों का नियमित रूप से दुरुपयोग करने का आरोप लगाया

भारत ने पाकिस्तान पर भारत के प्रति असंवेदनशील होने और दुष्प्रचार फैलाने के लिए संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद और इस्लामिक सहयोग संगठन जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों का नियमित रूप से दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। त्यागी ने अपने नागरिकों और संप्रभुता की रक्षा के लिए भारत की प्रतिबद्धता दोहराई और एक असफल राष्ट्र के व्यापक छल को उजागर करते रहने का संकल्प लिया।यूएनएचआरसी सत्र के एजेंडा आइटम 4 के दौरान 2012 बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी क्षितिज त्यागी ने पाकिस्तान के बयानों को रिसाइकल की गई झूठ बताया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का प्रतिनिधिमंडल भारत के खिलाफ निराधार और भड़काऊ बयानों के साथ इस मंच का दुरुपयोग करना जारी रखे हुए है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m