स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच जारी है, विशाखापट्टनम में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में दो दिन का खेल खत्म हो चुका है जहां टीम इंडिया मजबूत पोजिशन पर है.

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 39 रन बना लिए हैं जबकि 3 बल्लेबाज आउट हो चुके हैं, साउथ अफ्रीका अभी भी भारत से पहली पारी में 463 रन पीछे है, जबकि 7 विकेट बचे हैं.

टीम इंडिया की पहली पारी

पहली पारी में भारतीय टीम ने कमाल की बल्लेबाजी की, खासकर टीम के सलामी बल्लेबाजों ने भारतीय टीम को जबरदस्त शुरुआत दी और उसी की बदौलत टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी 502 रन 7 विकेट पर घोषित किया. भारतीय टीम की ओर से रोहित शर्मा ने जहां 244 गेंद में 176 रन की पारी खेली, जिसमें 23 चौके और 6 सिक्सर लगाए तो वहीं मयंक अग्रवाल ने तो कमाल ही कर दिया, उन्होंने दोहरा शतक ठोक दिया, और 215 रन की पारी खेली, जिसमें 23 चौके और 6 सिक्सर लगाए.

इसके अलावा पुजारा 6 रन, विराट कोहली 20 रन, अजिंक्या रहाणे 15 रन, हनुमा विहारी 10 रन, रविंन्द्र जडेजा 30 रन बनाकर नाबाद रहे, रिद्धिमान साहा 21 रन बनाकर आउट हुए.

टीम इंडिया की गेंदबाजी

पहली पारी में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने भी शानदार शुरुआत दी है, साउथ अफ्रीका के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है, और साउथ अफ्रीका के अभी 39 रन ही है.

टीम इंडिया के गेंदबाजों में आर अश्विन जहां 2 विकेट ले चुके हैं तो वहीं रविंन्द्र जडेजा को 1 विकेट मिला है.