स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। जहां तीन दिन का खेल खत्म हो चुका है, तीन दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 8 विकेट खोकर 385 रन बना लिए हैं, अभी भी साउथ अफ्रीका भारत की पहली पारी से 117 रन पीछे है जबकि दो विकेट ही बचा है।
पहली पारी में साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी
पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम ने तीसरे दिन के खेल में कमाल की बल्लेबाजी की, खासकर क्विंटन डिकॉक और डीन एल्गर ने शानदार शतकीय पारी खेली, डीन एल्गर ने जहां 160 रन की शानदार पारी खेली, अपनी इस पारी में एल्गर ने 18 चौके और 4 सिक्सर लगाए। क्विंटन डिकॉक ने 111 रन बनाए, अपनी इस पारी में डिकॉक ने 16 चौके और 2 सिक्सर भी लगाए इसके अलावा कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने 55 रन की पारी खेली। और इस तरह से तीन दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 385 रन बना लिए हैं।
पहली पारी में भारतीय गेंदबाज
पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों में फिरकी गेंदबाज आर अश्विन ने जहां 5 विकेट निकाले, तो वहीं रविंन्द्र जडेजा को 2 विकेट मिले, और एक विकेट ईशांत शर्मा ने हासिल किया।
पहली पारी में भारतीय बल्लेबाज
इससे पहले पहली पारी में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने 502 रन 7 विकेट पर अपनी पहली पारी घोषित की थी। जहां मयंक अग्रवाल ने शानदार दोहरा शतक लगाया था तो वहीं रोहित शर्मा ने भी शानदार शतकीय पारी खेली थी।