स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज 2 अक्टूबर बुधवार से होने जा रहा है. सीरीज के पहले टेस्ट मैच की शुरुआत को लेकर क्रिकेट फैंस में भी काफी उत्साह है.

टीम इंडिया ने भी सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए एक दिन पहले ही अपने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है, पहले टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया गया है.

पहले टेस्ट मैच के लिए जो टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन चुनी गई है उसमें युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत की जगह पर इस बार रिद्धिमान साहा को मौका दिया गया है तो वहीं रोहित शर्मा को बतौर सलामी बल्लेबाज टीम में रखा गया है.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए जो टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन चुनी गई है उसमें

विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्या रहाणे (उप कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंन्द्र जडेजा, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी। को चुना गया है.

सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए जो टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन चुनी गई है उसमें दो  फिरकी गेंदबाज, और दो तेज गेदंबाज रखे गए हैं, पांचवें गेंद की भूमिका हनुमा विहारी निभाएंगे.