स्पोर्ट्स डेस्क. विराट कोहली इन दिनों वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसे खिलाड़ी हैं जो कोई भी सीरीज हो कोई भी मुकाबला हो, कोई न कोई रिकॉर्ड बनता और बिगड़ता जरूर है, कभी सचिन तेंदुलकर के साथ भी ऐसा ही था जब सचिन क्रिकेट खेलते थे और मैदान में उतरते थे हर मैच में कोई न कोई रिकॉर्ड बनता था या बिगड़ता था, इन दिनों विराट कोहली भी धीरे धीरे कुछ ऐसे ही स्टेज पर अब पहुंच चुके हैं कोई भी नई सीरीज आए या नया मुकाबला हो कोहली के पास कोई न कोई रिकॉर्ड बनाने का या उसे तोड़ने का मौका होता है.

12 मार्च से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 वनडे मैच की सीरीज शुरू होने जा रही है और यहां पर भी टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के पास एक शानदार मौका है, जहां वो अगर महज 133 रन तीन वनडे मैच की सीरीज में बना लेते हैं तो इस मामले में सचिन तेंदुकर और रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ देंगे.

हालांकि वो न्यूजीलैंड दौरे से ही आउट ऑफ फॉर्म भी चल रहे हैं ऐसे में ये देखना दिलचस्प भी होगा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ वो कैसे अपने लय को हासिल करते हैं.

जानिए रिकॉर्ड के बारे में

दरअसल टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अभी अपने 12 हजार वनडे इंटरनेशनल रन से महज 133 रन दूर हैं, और अगर वो 133 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो वो ऐसा करने वाले दुनिया के छठवें क्रिकेटर बन जाएंगे, और भारत के दूसरे.

विराट कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, कुमार संगकारा, सनथ जयसूर्या, महेला जयवर्धने वनडे क्रिकेट में 12 हजार इंटरनेशनल रन का आंकड़ा पार कर चुके हैं.

इतना ही नहीं अगर विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस तीन वनडे मैच की सीरीज में ही ये आंकड़ा छू लेते हैं तो वो ऐसा करने वाले दुनिया के सबसे तेज बल्लेबाज भी बन जाएंगे.

क्योंकि अबतक जो बल्लेबाज ये आंकड़ा हासिल किए हैं उन्होंने इसके लिए 300 से ज्यादा वनडे पारियां खेली हैं लेकिन विराट कोहली  ने अभी महज 239 पारियां ही खेली हैं, और अगर वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस वनडे सीरीज में 133 रन बना लेते हैं तो वो सबसे तेज ये आंकड़ा छूने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.