केपटाउन. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे से शुरू होगा. जहां टीम इंडिया तीसरा मुकाबला भी जीतने के फिराक में रहेगी तो वहीं साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में जीत का खाता खोलना चाहेगा.
आंकड़ों का खेल
केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अबतक 3 मुकाबले खेले गए हैं. जहां साउथ अफ्रीका ने 2 मैच में जीत हासिल की है तो वहीं भारत को 1 मैच में जीत मिली है. हालांकि इस मैदान पर जब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पिछला वनडे मैच खेला गया था उस मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी और अब इस जीत के सिलसिले को भारत बरकरार रखना चाहेगा.
थ्री ‘डी’ ने बढ़ाई टेंशन
साउथ अफ्रीका के लिए सबसे बड़ी टेंशन थ्री ‘डी’ ने बढ़ा दी है. अब आप सोच रहे होंगे की ये थ्री ‘डी’ कौन है, तो जनाब ये थ्री ‘डी’ साउथ अफ्रीकी टीम की जान है, बुनियाद है, दरअसल साउथ अफ्रीकी टीम से फाफ डुप्लेसिस, एबी डिविलियर्स और क्विंटन डिकॉक बाहर हैं. जो साउथ अफ्रीका के लिए बड़ी मुश्किल है क्योंकि ये तीनों ही खिलाड़ी टीम के अहम खिलाड़ियों में से एक हैं. ये तीनों टीम के सीनियर खिलाड़ी हैं और अब यही खिलाड़ी टीम से बाहर चल रहे हैं.
सीरीज का तीसरा वनडे मैच जब शुरू होगा तो साउथ अफ्रीका के लिए इतना आसान नहीं होगा क्योंकि साउथ अफ्रीका पहले से ही सीरीज में शुरुआती दो वनडे मैच बुरी तरह से गंवा चुका है. दोनों ही मैच में कहीं भी टीम फाइट करते नहीं दिखी और अब टीम से तीन टॉप के खिलाड़ी भी चोटिल होकर बाहर हैं.
रंग में है टीम इंडिया
टेस्ट सीरीज में भले ही भारतीय टीम को शिकस्त मिली लेकिन सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच से जैसे ही टीम इंडिया जीत के ट्रैक पर लौटी है. एक बार फिर से अपने अंदाज में खेलने लगी है. भारतीय टीम के सामने विरोधी टीम कहीं भी नहीं टिक पा रही है. टीम के बल्लेबाज तो रंग में हैं ही गेंदबाज भी कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं. टीम में फिरकी जोड़ी कुलदीप यादव और युजवेंन्द्र चहल साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों के लिए एक बड़ी मिस्ट्री बन चुके हैं और यही टीम इंडिया के लिए मैच में प्लस प्वाइंट साबित हो रहा है. इतना ही नहीं अब टीम के बल्लेबाजों के बल्ले से रन भी निकलने लगे हैं. सीरीज के पहले वनडे मैच में टीम के कप्तान विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली तो वहीं सीरीज के दूसरे वनडे मैच में छोटे टारगेट के बाद भी शिखर धवन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली जो टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है तो वहीं नंबर चार पर अजिंक्या रहाणे भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं.
भारत सीरीज में 2-0 से आगे
6 मैच की वनडे सीरीज में भारत सीरीज में 2-0 से आगे है. सीरीज के पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने शानदार 6 विकेट से जीत दर्ज की थी तो वहीं सीरीज के दूसरे वनडे मैच में 9 विकेट से करारी शिकस्त दी थी.