स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच पुणे में खेला जा रहा है, जहां पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है, पहले दिन टीम इंडिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर 273 रन बना लिए हैं।

पहली पारी में टीम इंडिया 

सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया , पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट खोकर 273 रन बना लिए हैं।

भारतीय टीम की ओर से एक बार फिर से मयंक अग्रवाल ने शानदार शतकीय पारी खेली, मयंक अग्रवाल ने 195 गेंद में 108 रन की पारी खेली, जिसमें 16 चौके और 2 सिक्सर लगाए, रोहित शर्मा 14 रन ही बनाकर आउट हो गए,   चेतेश्वर पुजारा ने 58 रन की पारी खेली, कप्तान कोहली 63 रन बनाकर नाबाद हैं तो वहीं अजिंक्या रहाणे 18 रन बनाकर नाबाद हैं।

पहली पारी में साउथ अफ्रीका

पहली पारी में साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों में कैगिसो रबादा ने ही तीनों विकेट हासिल किए हैं।

भारत सीरीज में आगे

टीम इंडिया 3 मैच की टेस्ट सीरीज में  1-0 से आगे है।