केपटाउन (दक्षिण अफ्रीका)। आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को उसके ही घर में धूल चटाने के बाद अब भारत की टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है. तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला की शुरुआत रविवार को होगी, जब सेंचुरियन पार्क के सुपरस्पोर्ट सेंटर में पहला मैच खेला जाएगा. अब तक दक्षिण अफ्रीका में जीत का स्वाद चखने से महरुम रही टीम इंडिया के लिए इस बार श्रृंखला जीतने का बेहतर अवसर है.

वन डे टीम की कप्तानी को लेकर उठे विवाद के बीच विराट कोहली के लिए अपनी क्षमता को साबित करने के लिए यह श्रृंखला को बेहतर अवसर माना जा रहा है. टीम कमोबेश वही है, जिसने न्यूजीलैंड के साथ घरेलू श्रृंखला खेला था, लेकिन इन खिलाड़ियों में से आजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और ईशांत शर्मा के लिए यह मेक ऑर ब्रेक मैच है, जिसमें बेहतर नहीं कर पाने पर न केवल श्रृंखला से बल्कि टीम से ही बाहर हो जाएंगे.

कप्तान विराट कोहली के लिये पांचवें नंबर के बल्लेबाज के रूप में कम अनुभवी श्रेयस अय्यर और अनुभवी लेकिन खराब फॉर्म में चल रहे अजिंक्य रहाणे में से किसी एक का चयन करना आसान नहीं होगा. वैसे, रहाणे पर अय्यर का पलड़ा भारी नजर आता है, लेकिन सेंचुरियन में उन्हें डुआने ओलिवर जैसे गेंदबाज की खतरनाक गेंदों से जूझना होगा. सेंचुरियन की पिच भी मैच के आगे बढ़ने के साथ ही और तेज होती जाती है.

वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए भी यह श्रृंखला महत्वपूर्ण है. बदलाव के दौर से गुजर रही टीम के नए खिलाड़ी अपने आप को स्थापित करने के लिए संघर्ष करेंगे, वहीं दूसरी ओर भारत की ही तरह सीनियर खिलाड़ियों को भी अपनी उपयोगिता टीम के लिए साबित करने की चुनौती है. एल्गर, टेम्बा बावुमा और डिकॉक जैसे बल्लेबाजों की श्रृंखला के दौरान कड़ी परीक्षा होने वाली है.

भारत: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अजिंक्य रहाणे, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), जयंत यादव, प्रियांक पांचाल, उमेश यादव, हनुमा विहारी, ईशांत शर्मा.

साउथ अफ्रीका : डीन एल्गर (कप्तान), टेम्बा बावुमा (उप-कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), कैगिसो रबाडा, सरेल एरवी, बेउरन हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, कीगन पीटरसन, रासी वैन डर डुसेन, काइल वेरेने, मार्को जेनसन, ग्लेनटन स्टुरमैन, पी. सुब्रायन, सिसांडा मगला, रेयान रिकेलटन, डुआने ओलिवर.