स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 19 अक्टूबर शनिवार के दिन से होने जा रहा है, जिस पर सबकी नजर रहेगी। साउथ अफ्रीका जहां सीरीज में कम से कम एक मैच जीतना चाहेगा, और अपने इस भारत दौरे का अंत जीत के साथ करना चाहेगा तो वहीं टीम इंडिया 3 मैच की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
भारत-साउथ अफ्रीका, तीसरा टेस्ट
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला रांची में खेला जाएगा, मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा।
टीम इंडिया की सीरीज में अजेय बढ़त
3 मैच की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की अजेय बढ़त है, भारतीय टीम ने शुरुआती दोनों ही टेस्ट मैच शानदार अंदाज में जीते हैं, सीरीज के पहले टेस्ट मैच में जो कि विशाखापट्टनम में खेला गया टीम इंडिया ने 203 रन के बड़े अंतर से जीत हासिल की, और फिर सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच जो कि पुणे में खेला गया, इस मैच में भारतीय टीम ने पारी और 137 रन के अंतर से जीत दर्ज की, और पहले ही 3 मैच की सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है। लेकिन अब सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले को भी टीम इंडिया किसी भी कीमत पर जीतना चाहेगी, क्योंकि अगर भारतीय टीम इस मैच को भी जीत लेती है तो वो साउथ अफ्रीका का सीरीज में क्लीन स्वीप कर देगी।
साउथ अफ्रीका की नजर पहली जीत पर
रांची टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की नजर मौजूदा सीरीज में पहली जीत पर रहेगी, प्रोटीज टीम सीरीज के आखिरी मुकाबले को जीतकर अपने इस भारत दौरे को जीत के साथ खत्म करना चाहेगी, लेकिन टीम इंडिया के लय को देखकर ये प्रोटीज टीम के लिए इतना आसान लग नहीं रहा है।