India squad for Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 जल्द ही शुरू होने वाला है. अगले महीने यूएई में इस टूर्नामेंट की धूम है. आइए जानते हैं भारतीय टीम के संभावित स्क्वाड के बारे में.

India squad for Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की तैयारी पूरी है.ये टूर्नामेंट 8 टीमों के बीच यूएई में होने जा रहा है. अभी तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है. अगस्त यानी इसी महीने के तीसरे हफ्ते में बीसीसीआई स्क्वाड जारी कर सकता है. इससे पहले आपको हम एक संभावित टीम लाए हैं. इस टीम में वो खिलाड़ी शामिल हैं, जो टी20 टीम का रेगुलर हिस्सा हैं और उन्हें भारतीय टीम के फाइनल स्क्वाड में जगह मिलना तय माना जा रहा है. ये तय है कि टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में एशिया कप खेलने उतरेगी.

एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होगा, जो 28 तारीख तक चलेगा. सभी मुकाबले UAE के दुबई और अबू धाबी में होंगे. वहां स्पिनर्स को बोलबाल होता है. भारत आधिकारिक मेजबान है, लेकिन पाकिस्तान के साथ चल रही तकरार के चलते सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं.

कब है टीम इंडिया का पहला मैच?

टीम इंडिया अपना पहला मैच 10 सितंबर को खेलेगी. जो यूएई के खिलाफ होगा. ग्रुप स्टेज में उसे दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान से 14 सितंबर को भिड़ना है. यह बड़ा मैच होगा, जिस पर सभी फैंस की नजरें हैं. दोनों देशों के बीच चल रही तकरार के चलते यह मैच होगा या नहीं, कुछ भी नहीं कहा जा सकता. एशिया कप के सभी मुकाबले दुबई और अबू धाबी में होंगे.

ओपनिंग को लेकर खड़ा है ये सवाल

टीम इंडिया में कुछ नाम ऐसे हैं, जिन्हें जगह मिलना तय है. सूर्यकुमार यादव कप्तानी कर सकते हैं. शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया जा सकता है. हार्दिक पांड्या का खेलना तय है. सवाल ओपनर का है, क्योंकि पिछले कुछ समय से अभिषेक शर्मा के साथ संजू सैमसन ने ओपन किया था और बढ़िया प्रदर्शन भी किया था, लेकिन अब टीम मैनेजमेंट अब नए कॉम्बिनेशन के साथ उतरने की तैयारी में है. खबरें हैं कि शुभमन गिल को ओपनिंग में मौका मिलेगा.टॉप ऑर्डर में गिल, संजू और अभिषेक को लेकर चयनकर्ताओं के सामने सिलेक्शन चुनौती हो सकती है.

एशिय कप के लिए इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह (India Squad Asia Cup 2025)

बल्लेबाज- सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा
विकेटकीपर- संजू सैमसन, जितेश शर्मा/ध्रुव जुरेल
ऑलराउंडर- हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर
बॉलर- कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा/प्रसिद्ध कृष्णा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H