स्पोर्ट्स डेस्क. भारत-श्रीलंका के बीच तीन टी-20 मैच की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला शुक्रवार 10 जनवरी को खेला जाएगा, ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा, मुकाबला पुणे में खेला जाना है.

टीम इंडिया के पास सीरीज जीतने का मौका

सीरीज के तीसरे टी-20 मैच को भी टीम इंडिया जीतना चाहेगी और सीरीज पर अपना कब्जा जमाने के साथ ही नए साल की शुरुआत सीरीज जीत के साथ करना चाहेगी, सीरीज में अभी टीम इंडिया 1-0 से आगे है, श्रीलंका के पास जहां सीरीज के तीसरे टी-20 मैच में बेहतर खेल दिखाकर सीरीज बराबर कराने का मौका होगा, सीरीज का पहला टी-20 मैच जो कि गुवाहाटी में खेला गया जो बारिश में धुल गया, तो वहीं सीरीज का दूसरा टी-20 मैच इंदौर में खेला गया जहां टीम इंडिया ने बाजी मारी, और मैच को 7 विकेट से जीता. और अब सीरीज के तीसरे टी-20 मैच पर सबकी नजर रहेगी.

दूसरे टी-20 में टीम इंडिया पड़ी भारी

सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने पहले श्रीलंका के बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया,और महज 142 रन पर रोक दिया, जिसके बाद इस स्कोर को टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने आसानी से हासिल कर लिया.

क्या इनका इंतजार होगा खत्म ?

इसी साल के आखिरी में टी-20 वर्ल्ड कप होना है, और टीम इंडिया उसी की तैयारी में जुटी हुई है, ऐसे में सबकी नजर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन पर भी रहेगी, क्या टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होगा और इन खिलाड़ियों को भी मौका मिलेगा, क्योंकि संजू सैमसन और मनीष पांडे जैसे युवा लगातार टीम इंडिया में शामिल तो किए जा रहे हैं लेकिन प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल रही है ऐसे में देखना ये है कि सीरीज के इस आखिरी टी-20 मैच में इनका इंतजार खत्म होता है या नहीं.