मुंबई। भारतीयों को सबसे ज्यादा सोने से लगाव है. देश की यह सोच रिजर्व बैंक के भी व्यवहार में झलकती है. बीते साल बैंक ने करीबन 75 टन सोना खरीदा, जिसकी बदौलत देश में सोने का भंडार 744 टन तक पहुंच गया है. इसके साथ ही भारत दुनिया का नौवां सबसे बड़ा गोल्ड भंडार वाला देश हो गया है.
रिजर्व बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर 2021 तक उसके भंडार में 743.84 टन सोना था. यह सितंबर 2020 के मुकाबले करीब 11 फीसदी ज्यादा है. सितंबर 2020 में रिजर्व बैंक के भंडार में 668.25 टन सोना था. इस तरह पिछले 12 महीने में रिजर्व बैंक ने 75.59 टन अतिरिक्त सोना खरीदा है.
अगर मौजूदा बाजार मूल्य के हिसाब से देखें तो रिजर्व बैंक इस गोल्ड रिजर्व की कीमत करीब 3.2 लाख करोड़ रुपये है. एक रिपोर्ट के अनुसार, एक साल में रिजर्व बैंक के गोल्ड होल्डिंग की वैल्यू करीब 7,150 करोड़ रुपये बढ़ी है.
इसे भी पढ़ें : कांग्रेस शासित राज्यों को छोड़कर 22 राज्यों में पेट्रोल-डीजल पर वैट घटा
भारत का स्टाक जहां 703.46 टन है, वहीं हमारे पड़ोंसी मुल्कों का बड़ा बुरा हाल है. पाकिस्तान का गोल्ड स्टाक महज 64.65 टन है, इसके बाद बांग्लादेश का नंबर आता है, जहां गोल्ड का स्टाक महज 13.97 टन है, इसके बाद श्रीलंका और नेपाल आते हैं, जिनका गोल्ड स्टाक क्रमश: 6.70 और 6.43 टन है.
इसे भी पढ़ें : सोना कितना सोणा है… भारत के सामने कहीं नहीं टिकते पाकिस्तान, बांग्लादेश …
Read more : Maoist Killed During Encounter In Chhattisgarh’s Dantewada
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक