नई दिल्ली. भारत ने अंतरिक्ष में एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए लो अर्थ आर्बिट जीवंत (live) सेटलाइट को महज तीन मिनट में मिसाइल से मार गिराया. यह क्षमता हासिल करने वाला भारत चौथा देश है. इस बात की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संदेश देकर की.
प्रधानमंत्री ने 11.23 मिनट पर ट्वीट कर 11.45 से 12 बजे के बीच देशवासियों के नाम बड़ी घोषणा का एलान किया था, जिसके बाद उन्होंने संबोधित करते हुए ‘ मिशन शक्ति’ की इस उपलब्धि की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अमरीका, रूस, चीन के बाद भारत चौथा देश है. डीआरडीओर के वैज्ञानिक, अंनुसंधानकर्ताओं और संबंधित कर्मियों की टीम को उन्होंने बधाई देते हुए बताया कि महज तीन मिनट में भारत ने लो अर्थ ऑर्बिट सेटलाइट को मार गिराया, यह अभियान तकनीकी तौर पर अत्यंत कठिन था, लेकिन वैज्ञानिकों ने मिशन के सभी लक्ष्य और उद्देश्य प्राप्त कर लिया.
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि भारत हमेशा से हथियारों की हो़ड़ के विरुद्ध रहा है, मिशन शक्ति से भारत की इस नीति में कोई बदलाव नहीं आया है. यह अंतरराष्ट्रीय कानून या संधि-समझौतों का उल्लंघन नहीं करता है.