भारत/बांग्लादेश: भारत सरकार ने बुधवार को बांग्लादेश के हाई कमिश्नर रियाज हमिदुल्लाह को समन किया। यह कदम ढाका में स्थित भारतीय उच्चायोग को मिली एक हालिया धमकी के बाद उठाया गया। भारत सरकार ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि धमकी किस तरह की थी या कहां से आई थी, लेकिन इसे एक गंभीर सुरक्षा चिंता के तौर पर देखा जा रहा है। ढाका में स्थित भारतीय वीजा एप्लीकेशन सेंटर को भी बुधवार दोपहर 2 बजे से बंद कर दिया गया। ‘जुलाई ओइक्या (जुलाई एकता)’ नाम के संगठन ने आज भारतीय उच्चायोग की ओर मार्च निकालने का ऐलान किया था। बांग्लादेश की नेशनल सिटिजन पार्टी (NCP) के नेता हसनत अब्दुल्ला ने भारत को धमकी दी है। ढाका में सेंट्रल शहीद मीनार पर एक सभा को संबोधित करते हुए उसने कहा कि बांग्लादेश भारत विरोधी और सेपेरेटिस्ट ताकतों को पनाह दे सकता है।
भारतीय उच्चायोग से करीब एक किलोमीटर पहले तो पुलिस ने बैरिकेड लगाकर प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोक दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की, लेकिन आगे उन्हें और कड़ी पुलिस नाकेबंदी का सामना करना पड़ा। उन्होंने बिना भारत का नाम लिए कहा, “अगर आप हमें अस्थिर करने वालों को शरण दे रहे हैं, तो हम 7 सिस्टर्स के अलगाववादियों को भी शरण देंगे।” हसनत अब्दुल्ला ने अपनी स्पीच में कहा- बांग्लादेश जरूरत पड़ने पर भारत विरोधी ताकतों का समर्थन करेगा।
हसनत अब्दुल्ला ने कहा कि ऐसे संगठनों को शरण देकर भारत के नार्थ इस्ट के राज्यों को मेनलैंड से अलग किया जा सकता है। इस बयान पर मौजूद भीड़ ने तालियां बजाईं। बयान को भारत-बांग्लादेश संबंधों के लिए बेहद संवेदनशील माना जा रहा है। सेवन सिस्टर्स अंतर्गत अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा राज्य आते है.
यह रैली पिछले हफ्ते इंकलाब मंच के कट्टरपंथी नेता शरीफ उस्मान हादी पर हुए जानलेवा हमले के बाद आयोजित की गई थी। यह संगठन हादी पर हुए हमले के लिए भारत और शेख हसीना की अवामी लीग को जिम्मेदार ठहरा रहा है। एक महीने पहले पूर्व बांग्लादेशी जनरल ने कहा था कि भारत के टुकड़े न होने तक बांग्लादेश को पूरी शांति नहीं मिलेगी।
बांग्लादेश में शेख हसीना के विरोधी नेता उस्मान हादी को राजधानी ढाका में 12 दिसंबर को गोली मार दी गई, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादी इस्लामी संगठन ‘इंकलाब मंच’ के प्रवक्ता हैं और चुनाव में ढाका से निर्दलीय उम्मीदवार हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमले से कुछ घंटे पहले उस्मान हादी ने ग्रेटर बांग्लादेश का एक मैप शेयर किया था, इसमें भारतीय इलाके (7 सिस्टर्स) शामिल थे।
सेवन सिस्टर्स में अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा शामिल हैं। इनमें असम, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम की सीमा बांग्लादेश से लगती है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



