नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुई सुरक्षा मामलों की समिति  (सीसीएस) की बैठक में पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस ले लिया है.

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को सीआरपीएफ के जवानों को लेकर जा रहे बस पर बारुद से भरे कार के जरिए हमला कर पर जैश ए मोहम्मद के आतंकवादी ने 37 जवानों को शहीद कर दिया था. इसके बाद से पूरे देश में पाकिस्तान को लेकर गहरा आक्रोश है, इसे ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को हुई सीसीएस की बैठक में सुरक्षा की स्थिति का आंकलन करने के साथ सरकार ने पाकिस्तान को मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा भी वापस ले लिया.

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पुलवामा में जवानों पर हुए आतंकी हमले को कायराना और भर्त्सना के लायक बताते हुए कहा कि देश शहीद जवानों को सलाम करता है, और हम ऐसे वक्त में शहीदों के परिवार के साथ खड़े हैं. हम घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता है. आतंकी को इस बर्बर हरकत का न भूलने वाला पाठ पढ़ाया जाएगा.

पूर्व सेनाध्यक्ष और विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने कहा कि आतंकियों के खिलाफ जरूरी कार्यवाही की जाएगी. यह ऐसी दुखद और खेदजनक घटना है, जिससे हमें आगे की कार्रवाई करने की ओर अग्रसर होंगे, जिससे इस तरह की घटना दोबारा न हो. पाकिस्तान को जैश ए मोहम्मद और मसूद अजहर के खिलाफ कार्यवाही करे, यह अब उन पर निर्भर हैं.