स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच इंदौर में खेला गया जहां टीम इंडिया ने मैच के तीसरे ही दिन बड़ी जीत दर्ज कर ली, और बांग्लादेश को पारी और 130 रन के बड़े अंतर से हराया.

टीम इंडिया की बड़ी जीत

बांग्लादेश ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे जिसके जवाब में टीम इंडिया  ने अपनी पहली पारी 493 रन 6 विकेट पर घोषित कर दी थी, और इस तरह से बांग्लादेश पर पहली पारी में 343 रन की बढत हासिल की थी, जिसके जवाब में बांग्लादेश की दूसरी पारी भी मैच के तीसरे ही दिन महज 213 रन पर ही सिमट गई और टीम इंडिया ने पारी और 130 रन के बड़े अंतर से मैच अपने नाम कर लिया. दूसरी पारी में बांग्लादेश के बल्लेबाज में मुश्फिकर रहीम ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए.

दूसरी पारी में टीम इंडिया की गेंदबाजी

दूसरी पारी में टीम इंडिया के गेंदबाजों में मोहम्मद शमी ने एक बार फिर से अपना जलवा बिखेरा और 4 विकेट हासिल किए तो वहीं आर अश्विन ने 3 विकेट अपने नाम किया, उमेश यादव ने 2 विकेट लिए और ईशांत शर्मा को एक विकेट मिला.

मैच में टीम इंडिया

इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों का जलवा देखने को मिला, पहली पारी में टीम इंडिया के गेंदबाजों में मोहम्मद शमी ने 3 विकेट हासिल किए, इसके अलावा 2-2 विकेट उमेश यादव, आर अश्विन और ईशांत शर्मा ने हासिल किया था, फिर इसके बाद पहली पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाजों में मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 243 रन की पारी खेली थी, इसके अलावा 54 रन चेतेश्वर पुजारा, 86 रन अजिंक्या रहाणे और 60 रन बनाकर रविंन्द्र जडेजा नाबाद थे.

मैन ऑफ द मैच

मैच में शानदार बल्लेबाजी के लिए मयंक अग्रवाल को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया.