Chess World Cup 2025: भारत के शतरंज प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी समने आई है। शतरंज वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन भारतीय सरजमीं पर होने जा रहा है। लगभग 23 वर्षों के लंबे इंतज़ार के बाद भारत को इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेज़बानी का मौका मिला है। यह प्रतियोगिता 30 अक्टूबर से 27 नवंबर 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। हालांकि, आयोजन स्थल की औपचारिक घोषणा अभी नहीं की गई है।

FIDE ने की पुष्टि

शतरंज की वैश्विक संस्था FIDE (फिडे) ने 21 जुलाई को इसकी आधिकारिक घोषणा की। वर्ल्ड कप 2025 में कुल 206 खिलाड़ी भाग लेंगे, जो सिर्फ खिताब के लिए ही नहीं बल्कि 2026 के कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में क्वालिफाई करने के लिए भी प्रतिस्पर्धा करेंगे। यही टूर्नामेंट भविष्य के वर्ल्ड चैंपियन का रास्ता तय करता है।

2002 के बाद पहली बार भारत में आयोजन

भारत में पिछली बार यह वर्ल्ड कप 2002 में हैदराबाद में आयोजित हुआ था, जहाँ ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद ने खिताब जीतकर इतिहास रचा था। अब 23 साल बाद यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट दोबारा भारत में आयोजित हो रहा है। यह प्रतियोगिता नॉकआउट फॉर्मेट में खेली जाएगी। यानि हर मुकाबले में हारने वाला खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा।

कौन होंगे आकर्षण का केंद्र?

इस टूर्नामेंट में भारत के कई नामी शतरंज खिलाड़ी शिरकत करेंगे, जिनमें मौजूदा विश्व चैंपियन डी. गुकेश, वर्ल्ड कप 2023 के उपविजेता आर. प्रज्ञानानंद, और दुनिया के शीर्ष-5 में शुमार अर्जुन एरिगैसी प्रमुख हैं। इन खिलाड़ियों की मौजूदगी टूर्नामेंट को और भी रोमांचक और दर्शनीय बना देगी।

FIDE का उत्साह

FIDE के सीईओ एमिल सुतोव्स्की ने कहा, “हम भारत में वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन कर बेहद उत्साहित हैं। भारत वह देश है जहां शतरंज सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक जुनून है।”

भारतीय दर्शकों के लिए यह टूर्नामेंट एक यादगार अवसर होगा, जब वे घर बैठे विश्व स्तरीय शतरंज का रोमांच देख पाएंगे और अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को जीत के लिए संघर्ष करते हुए समर्थन दे सकेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H