स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैच की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला इंदौर में खेला गया, जहां भारतीय टीम ने श्रीलंका को करारी शिकस्त दी, और मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की.

श्रीलंका ने टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 143 रन का टारगेट रखा था जिसे भारतीय टीम ने आसानी से 17.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीता मैच

भारतीय टीम ने श्रीलंका को सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में आसानी से हरा दिया, 143 रन के टारगेट को भारतीय टीम ने 17.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया, और 144 रन ठोक दिए. टीम इंडिया के बल्लेबाजों में पारी की शुरुआत करने लोकेश राहुल और शिखर धवन उतरे जहां लोकेश राहुल ने 32 गेंद में 45 रन बनाए तो वहीं शिखर धवन ने 29 गेंद में 32 रन की पारी खेली. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए श्रेयस अय्यर मैदान पर उतरे जहां अय्यर ने 26 गेंद में 34 रन की पारी खेली अपनी इस पारी में अय्यर ने 3 चौका और 1 सिक्सर लगाया.

मैच में कप्तान विराट कोहली 17 गेंद में 34 रन बनाकर नाबाद रहे कोहली ने अपनी इस पारी में 1 चौका और 2 सिक्सर लगाया, इसके अलावा रिषभ पंत 1 गेंद में 1 रन बनाकर नाबाद रहे.

टीम इंडिया को मिला था 143 का टारगेट

मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीता था और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जहां श्रीलंका टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 142 रन बनाए. और भारतीय टीम के सामने 143 रन का टारगेट सेट किया था.

श्रीलंका की ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका, श्रीलंका के बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा रन कुशल परेरा ने बनाए, जिन्होंने 28 गेंद में 34 रन की पारी खेली. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 रन का भी स्कोर नहीं पार नहीं कर सका.

इंडियन गेंदबाजों का प्रदर्शन

टीम इंडिया के गेंदबाजों की बात करें तो टीम इंडिया के गेंदबाजों में फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव ने जहां 4 ओवर में 38 रन खर्च करके 2 विकेट अपने नाम किए, युवा मीडियम पेसर नवदीप सैनी ने शानदार गेंदबाजी की, 4 ओवर में महज 18 रन खर्च किए और 2 विकेट अपने नाम किए, वाशिंगटन सुंदर ने 4 ओवर में 29 रन खर्च करके 1 विकेट हासिल किया.

अपने आखिरी ओवर में मीडियम पेसर शर्दुल ठाकुर ने भी कमाल दिखाया, शर्दुल ठाकुर ने 4 ओवर में 23 रन खर्च किए और 3 विकेट अपने नाम किए.

लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 32 रन खर्च किए और 1 विकेट अपने नाम किया। हलांकि आखिरी ओवर में जसप्रीत बुमराह ने भी जमकर रन लुटाए.

सीरीज में भारत आगे

3 मैच की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है, इससे पहले सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी में था जहां बारिश की वजह से मैच नहीं हो सका, और रद्द करना पड़ा, और सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में जो कि इंदौर में खेला गया भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की, और अब सीरीज के तीसरे टी-20 मैच पर सबकी नजर रहेगी.