दिल्ली। कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में खौफ मचाया है। अब इस वायरस ने देश को बुरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया है। हाल ये है कि भारत कोरोना संक्रमण का शिकार लोगों की संख्या में एशिया में टॉप पर पहुंच गया है।
दरअसल, कोरोना के फैलने के शुरुआती दौर में इस पर काबू पाने के लिए लॉकडाउन लगाया गया, पर इसके चलते देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई। जब लॉकडाउन में ढील दी गई तो देश में संक्रमण के मामले बढ़ने लगे। हाल ये है कि भारत में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। देश में जिस रफ्तार से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं वह चिंता का सबब बने हुए हैं।
हाल ये है कि भारत में पिछले आठ दिनों कोरोना संक्रमण के 50 हजार नए मामले आए हैं। कोविड-19 मरीजों की संख्या के लिहाज से भारत एशिया में टॉप पर पहुंच गया है। वहीं दुनिया में हम 9वें पायदान पर हैंं। देश में अब तक 1 लाख, 65 हजार कोरोना केस सामने आ चुके हैं और यह संख्या बढ़ती जा रही है। भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। यही कारण है कि अब भारत कोरोना वायरस से संक्रमित आबादी के लिहाज से एशियाई देशों की लिस्ट में नंबर वन बन गया है।