स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे और टी-20 सीरीज तो खत्म हो गई है, और अभी दो मैच की टेस्ट सीरीज बाकी है जिसकी शुरुआत 21 फरवरी से है, उससे पहले भारतीय टीम न्यूजीलैंड एकादश के खिलाफ तीन दिवसीय एक अभ्यास मैच खेल रही है जिसका आज दूसरा दिन है.
पहले दिन के खेल में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 263 रन बनाकर ढेर हो गई थी, और आज दूसरे दिन के खेल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड एकादश को 235 रन पर ढर कर दिया, और इस तरह स भारतीय टीम ने पहली पारी में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बदौलत 28 रन की बढ़त हासिल कर ली है. और अपनी दूसरी पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने दूसरे दिन के खेल में ही दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट खाए 59 रन बना लिए हैं.
पृथ्वी शॉ 25 गेंद में 35 रन बनाकर नाबाद हैं तो वहीं मयंक अग्रवाल 17 गेंद में 23 रन बनाकर नाबाद हैं.
पहली पारी में टीम इंडिया की गेंदबाजी
पहली पारी में टीम इंडिया के गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, नवदीप सैनी तीनों ही गेंदबाजों ने 2-2 विकेट निकाले, और फिर मोहम्मद शमी ने 3 विकेट हासिल किया। एक विकेट आर अश्विन को मिले.