India tour of England: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा 2026 में इंग्लैंड में वनडे सीरीज खेल सकते हैं. टीम इंडिया अगले साल वहां 5 T20I और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी.

India tour of England: इंग्लैंड और भारत के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए गुड न्यूज आई है. वो अपने चहेते खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली का जलवा एक बार फिर देख सकते हैं. ये दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे, लेकिन अभी नहीं, अगले साल मतलतब 2026 में. ऐसा इसलिए क्योंकि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने 24 जुलाई 2025 को अपना समर शेड्यूल जारी किया है, जिसके तहत टीम इंडिया अगले साल 2026 में इंग्लैंड टूर पर जाएगी. जहां पहले 5 टी20 होंगे, फिर 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी. मतलब कुल 8 मुकाबलों का यह दौरा होगी.

टी20 के लिए अलग जबकि वनडे सीरीज के लिए अलग टीम होगी. दोनों टीमों के कप्तान भी अलग होंगे. टी20 विश्वकप 2026 से पहले होने वाली 5 मैचों की यह टी20 सीरीज टीम इंडिया की तैयारियों के लिहाज से भी खास होने वाली है. आए जानते हैं यह मैच कब और कहां होंगे.

रोहित-विराट खेलेंगे वनडे सीरीज

इस बात की पूरी संभावना है कि वनडे सीरीज में रोहित और शर्मा और विराट कोहली का जलवा दिखेगा. ये दोनों ही दिग्गज टी20 और टेस्ट को अलविदा कह चुके हैं. लगभग एक साथ ही दोनों दिग्गजों ने रिटायरमेंट का ऐलान किया था. दोनों ने सालों तक तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए खेला है. फिलहाल दोनों क्रिकेट से दूर हैं और वनडे वर्ल्ड कप 2027 के मिशन के तहत सिर्फ वनडे खेलते हैं. अगले साल जुलाई में होने वाले इस वनडे सीरीज में रो-को का जलवा देखने के लिए फैंस बेताब होंगे.

पहले टी20 फिर वनडे सीरीज होगी

टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा 1 जुलाई 2026 को शुरू होगा, जो 18 जुलाई को आखिरी वनडे के साथ खत्म होगा. पहले टी20 सीरीज होगी, फिर वनडे खेले जाएंगे. मतलब पहले सूर्यकुमार यादव बतौर कप्तान एक्शन में दिखेंगे, फिर हिटमैन वनडे टीम को लीड करते दिखेंगे.

भारत का इंग्लैंड दौरे का शेड्यूल

पहला T20I- 1 जुलाई (डरहम)
दूसरा T20I- 4 जुलाई (मैनचेस्टर)
तीसरा T20I- 7 जुलाई (नॉटिंघम)
चौथा T20I- 9 जुलाई (ब्रिस्टल)
पांचवां T20I- 11 जुलाई (साउथैप्टन)

वनडे सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडे मैच- 14 जुलाई (बर्मिंघम)
दूसरा वनडे मैच- 16 जुलाई (कार्डिफ)
तीसरा वनडे मैच- 19 जुलाई (लॉर्ड्स)

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H