स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय टीम (India Cricket Team) का वेस्टइंडीज दौरा 12 जुलाई से होने वाले पहले टेस्ट मैच के साथ शुरू हो रहा है. इस दौरे के लिए भारतीय टीम शुक्रवार को वेस्टइंडीज पहुंच गई है. टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी. भारतीय खिलाड़ियों ने गुरुवार रात कैरेबियाई दौरे (India Tour of West Indies) के लिए अलग-अलग विमान से उड़ान भरी, क्योंकि बीसीसीआई (BCCI) को एक फ्लाइट में टिकट नहीं मिले. वहीं टीम के 2 बड़े अहम खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा टीम के साथ अभी नहीं जुडे़ हैं.

बता दें कि, पहले बैच में उड़ान भरने वाले खिलाड़ी अमेरिका, लंदन और नीदरलैंड होते हुए वेस्टइंडीज पहुंचे. हालांकि, अभी टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) वेस्टइंडीज नहीं पहुंचे हैं. रोहित पेरिस तो कोहली लंदन से उड़ान भरेंगे. यह भी साफ नहीं है कि दोनों सीनियर खिलाड़ी कब तक वेस्टइंडीज पहुंचेंगे. रोहित और कोहली फिलहाल अपने परिवार के साथ छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, दोनों अगले हफ्ते वेस्टइंडीज पहुंच सकते हैं.

गौरतलब है कि भारत और वेस्टइंडीज (Ind vs WI) के बीच दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी. टेस्ट टीम के उपकप्तान रहाणे ने टीम की वेस्टइंडीज के लिए उड़ान भरने की जानकारी दी. उन्होंने ने शुक्रवार सुबह (Friday Morning) अपने सोशल मीडिया पेज पर फोटो डालते हुए कैप्शन में लिखा कि वह कैरेबियाई दौरे के लिए रवाना हो गए हैं. उनके आलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने भी फोटो शेयर की.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें