स्पोर्ट्स डेस्क. बाएं हाथ के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को घरेलू क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में अच्छे प्रदर्शन के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) द्वारा नवाजा गया है. शुक्रवार को चुने गए भारत की टेस्ट टीम (Indian team test squad) में जायसवाल को जगह दी गई है, जो आगामी वेस्टइंडीज दौरे (India tour of West Indies) पर दो मैचों की सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे. वे पहली बार भारतीय सीनियर टीम (Team India) का हिस्सा बने हैं.

राष्ट्रीय टेस्ट टीम में चुने जाने के बाद जायसवाल ने अपनी आगे की योजना के बारे में बात की. इस दौरान उनके पिता भावुक हो गए. बेटे की कामयाबी देखकर वे खुशी के आंसू नहीं रोक पाए. जायसवाल ने टेस्ट टीम में चुने जाने को लेकर कहा कि काफी अच्छा लग रहा है. उन्होंने कहा कि मैं अब तक जो करते आया हूं, उसे आगे भी जारी रखूंगा. बहुत अच्छा लग रहा है और काफी खुशी है. उन्होंने कहा कि मैं भारतीय ड्रेसिंग रूम सम्मान करता हूं. मैंने डब्ल्यूटीसी फाइनल के दौरान रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे सितारों के साथ वक्त बिताया था.

बता दें कि जायसवाल को अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की जगह टीम में शामिल किया गया है. उन्होंने डब्ल्यूटीसी फाइनल के बारे में कहा कि रोहित, कोहली और अजिंक्य रहाणे के साथ जो मेरी बातचीत हुई उसमें यही निकलकर आया कि यह दिमाग का खेल है. आप किस तरह के खेल को तैयार करते हैं. परिस्थिति को देखकर कैसी बल्लेबाजी करते हैं इसका फर्क पड़ता है. इसलिए मेरी कोशिश टीम को जीत दिलाने की रहेगी.

उन्होंने रोहित, कोहली और रहाणे से सीखने के बारे में कहा कि मुझे लगता है वर्क एथिक्स और मानसिक तौर पर वे काफी स्पष्ट रहते हैं. जितनी मेरी उनसे बात हुई है वे यही कहते हैं कि तुम्हारे ऊपर है कि अपनी क्रिकेट को कैसे लेकर जाना है. अंत में खुद को ही देखना पड़ता है कि रन बनाने का रास्ता कैसे निकालना है. उनसे बात करते हुए पता चलता है कि किस पिच पर किस तरह से खेलना है. अभी तो काफी कुछ सीखना है. जायसवाल को टेस्ट सीरीज में नंबर-3 पर खेलने का मौका मिल सकता है.