स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर (India tour of West Indies) है जहां उसे मेजबान टीम के साथ गुरुवार से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. पहला वनडे मैच (IND vs WI 1st ODI) केनिंग्सटन ओवल, बारबाडोस (Kensington Oval, Barbados) में खेला जाएगा. वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम का फोटोशूट किया गया जिसका वीडियो बीसीसीआई (BCCI) ने साझा किया. इस वीडियो में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) दिखाई नहीं दे रहे हैं.

बता दें कि, भारतीय टीम के लिए यह सीरीज आगामी एशिया कप और क्रिकेट विश्व कप की तैयारियों के लिए बहुत जरूरी है. इस सीरीज में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो एशिया कप से पहले खुद को साबित करने की कोशिश करेंगे. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में जिस भी खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिलेगा, वह अच्छा प्रदर्शन कर आगामी टूर्नामेंटों के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहेगा. सीरीज के लिए भारतीय टीम के फोटोशूट का वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया, उसमे रोहित और कोहली नजर नहीं आए.

गौरतलब है कि, रोहित और विराट ने हाल ही में समाप्त हुए दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है. वह इसे सफेद गेंद के प्रारूप में भी जारी रखना चाहेंगे. चूंकि, यह एशिया कप और विश्व कप का वर्ष है ऐसे में रोहित और कोहली का फॉर्म में रहना जरूरी होगा. फोटोशूट वीडियों में शुभमन गिल, उपकप्तान हार्दिक पांड्या, विकेटकीपर संजू सैमसन और ईशान किशन जैसे सितारे नजर आ रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज का आखिरी मैच एक अगस्त को खेला जाएगा. इस सीरीज से कप्तान रोहित और टीम मैनेजमेंट आगामी विश्व कप के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन तैयार करने की कोशिश करेंगे. वहीं, वेस्टइंडीज की टीम पहली बार विश्व कप के लिए क्वॉलीफाई नहीं कर पाई है.

भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें