स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) वेस्टइंडीज पहुंच गए हैं. हालांकि, दोनों खिलाड़ियों से पहले टेस्ट और वनडे टीम के ज्यादातर प्लेयर वहां पहुंच चुके हैं. भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे (India Tour of West Indies) पर दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगी. सीरीज की शुरुआत 12 जुलाई से होने वाले पहले टेस्ट मैच से होगी.
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) फाइनल के बाद रोहित अपने परिवार के साथ विदेश में छुट्टी मना रहे थे जिससे उन्हें वेस्टइंडीज पहुंचने में देरी हुई. वहीं लंदन में छुट्टी मना रहे स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अगले हफ्ते वेस्टइंडीज पहुंचेंगे.
बता दें कि कैरेबियाई दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने पहले ही अपनी टेस्ट और वनडे टीम की घोषणा कर दिया था. लेकिन अभी टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा करनी बाकी है. दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारत एक अभ्यास मैच भी खेलेगा. रोहित और उनकी टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ नए डब्ल्यूटीसी चक्र 2023-25 की शुरुआत भी करेगी. द ओवल में सात से 11 जून तक खेले गए डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं वेस्टइंडीज ने आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी.
गौरतलब है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 98 टेस्ट मैच हो चुकी है जिसमें टीम इंडिया को 22 जबकि कैरेबियाई टीम को 30 मैचों में जीत मिली है. वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय कप्तान पिछले कुछ समय से चले आ रहे रनों के सूखों को खत्म करना चाहेंगे ताकि वनडे विश्व कप से पहले लय हासिल कर सके. उनके अलावा कोहली भी टेस्ट में मजबूत वापसी की कोशिश में होंगे.
भारतीय टेस्ट टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मोहम्म सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें