PM Modi UK Visit: तीन साल तक चली जद्दोजहद के बाद आखिरकार 24 जुलाई 2025 को भारत और ब्रिटेन के बीच ‘फ्री ट्रेड एग्रीमेंट’ (India-UK Free Trade Agreement) हो गया। PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi ) और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर (Keir Starmer) की मौजूदगी में लंदन में एग्रीमेंट पर दस्तखत हुए। इस समझौते से भारत से ब्रिटेन को होने वाले 99% निर्यात पर टैरिफ यानी आयात शुल्क में राहत मिलेगी। इसका मतलब है कि भारत से जो सामान ब्रिटेन भेजा जाएगा, उस पर लगने वाला टैक्स या तो बहुत कम हो जाएगा या पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा। भारत-यूके के बीच बहुप्रतीक्षित फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर साइन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान पीएम मोदी ने क्रिकेट से करी तक का जिक्र कर यूके की तरक्की में भारतीयों के योगदान को साझा किया।
यह भी पढ़ें: ‘पीएम नरेंद्र मोदी आतंकवादी हैं…,’ मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के साले ने भारतीय प्रधानमंत्री को आतंकी बताया, लिखा- इस्लाम के सबसे बड़े दुश्मन
पीएम मोदी ने भारत और ब्रिटेन के बीच संबंधों की तुलना क्रिकेट से करते हुए कहा, ‘हमारे लिए क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि जुनून है और हमारी साझेदारी का एक शानदार उदाहरण भी।
यह भी पढ़ें: India-UK Free Trade Agreement: भारत और ब्रिटेन के बीच ‘फ्री ट्रेड एग्रीमेंट’ हुआ, PM मोदी-स्टार्मर की मौजूदगी में दस्तखत; प्रधानमंत्री बोले- यूके के प्रोडक्ट भारत में अब सस्ते मिलेंगे
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कभी-कभी बल्ला चूक भी जाता है, लेकिन हम हमेशा स्ट्रेट बैट से खेलते हैं। हम एक हाई-स्कोरिंग और मजबूत साझेदारी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। क्रिकेट में ‘स्ट्रेट बैट’ से खेलने का मतलब है सीधे बल्ले से बैटिंग करना, जो रक्षात्मक और अनुशासित तकनीक मानी जाती है। यह टिप्पणी उस समय और भी खास हो जाती है जब भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ब्रिटेन में ही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत चौथा टेस्ट मैच खेल रही है।
यह भी पढ़ें: ‘मत करो इंडिया से हायरिंग…’, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने Google और Microsoft को दी धमकी, Apple और Tesla को भी धमका चुके हैं
‘सिर्फ करी नहीं लाए भारतीय…’
प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटेन में बसे भारतीय प्रवासी समुदाय की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा, ‘भारतीय यहां सिर्फ करी नहीं लाए, बल्कि क्रिएटिविटी, कमिटमेंट और कैरेक्टर भी लाए। उनका योगदान सिर्फ ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि यह संस्कृति, खेल और सार्वजनिक सेवा में भी स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।
यह भी पढ़ें: रेतता रहा गला, तमाशा देखते रही पब्लिकः नागपुर में दामाद ने सड़क किनारे सास का गला रेत दिया, CCTV में कैद हुई वारदात
यूके की अर्थव्यवस्था में हिंदुस्तानियों का योगदान
1950 और 60 के दशक में जब बड़ी संख्या में भारतीय ब्रिटेन आए, तब उन्होंने रेस्तरां और टेकअवे शुरू किए। उस दौर में चिकन टिक्का मसाला और विंडालू जैसे व्यंजन ब्रिटेन में मशहूर हुए और ‘करी’ शब्द भारतीय व्यंजनों के लिए इस्तेमाल किया जाने लगा। हालांकि, समय के साथ भारतीय प्रवासियों ने अपनी मेहनत और उपलब्धियों के जरिए इस सोच को बदल दिया. 2021 की UK जनगणना के अनुसार, ब्रिटेन में लगभग 19 लाख भारतीय मूल के लोग रहते हैं, जो देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: वफा ना रास आई तुझे, ओ हरजाई… भारतीयों में बढ़े एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स, दिल वालों की दिल्ली बेवफाई के मामले में दूसरे नंबर पर, पहले स्थान वाले शहर ने चौंकाया
लोगों को नौकरियां दे रहे भारतीय प्रवासी
ग्रांट थॉर्नटन की 2021 रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन में 850 ऐसे बिजनेस, जो भारतीय प्रवासी चलाते हैं, ने 50.8 अरब पाउंड का टर्नओवर किया और 1,16,000 से अधिक लोगों को रोजगार दिया। वेदांता रिसोर्सेज, बोपारण होल्डको और हिंदुजा ग्रुप जैसे बड़े भारतीय उद्योग समूहों ने हॉस्पिटैलिटी, हेल्थकेयर, मैन्युफैक्चरिंग और रिटेल जैसे क्षेत्रों में हजारों नौकरियां पैदा की हैं।
यह भी पढ़ें: दो सगे भाइयों ने एक ही लड़की से शादी की; एक गवर्नमेंट जॉब में, दूसरा विदेश में, भारत के इस राज्य में अभी भी है बहुपति प्रथा
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक