Former NSA John Bolton On India-US Relations: 50% टैरिफ लगाने और भारत के खिलाफ लगातार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अनर्गल बयानबाजी के कारण भारत-अमेरिका के रिश्ते इस वक्त सबसे नाजुक मोड़ पर है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जॉन बोल्टन ने डोनाल्ड ट्रंप और पीएम नरेंद्र मोदी के रिश्ते (Donald Trump and PM Narendra Modi Relations) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि ट्रंप और मोदी के व्यक्तिगत संबंध काफी अच्छे थे, लेकिन अब वह खत्म हो गए हैं। जॉन बोल्टन ने कहा कि मुझे लगता है कि डोनाल्ड ट्रंप अंतरराष्ट्रीय संबंधों को नेताओं के साथ अपने निजी संबंधों के चश्मे से देखते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ घनिष्ठ संबंध विश्व नेताओं को सबसे बुरे दौर से नहीं बचा पाएंगे।
बोल्टन की यह टिप्पणी भारत-अमेरिका संबंधों में पिछले दो दशकों के संभवतः सबसे खराब दौर की पृष्ठभूमि में आई है। जिसमें ट्रंप की टैरिफ नीति और उनके प्रशासन की ओर से भारत की लगातार आलोचना के कारण तनाव और बढ़ गया है।
उन्होंने हाल में ब्रिटिश मीडिया पोर्टल LBC को दिए इंटरव्यू में कहा कि मुझे लगता है कि ट्रंप अंतरराष्ट्रीय संबंधों को नेताओं के साथ अपने निजी संबंधों के चश्मे से देखते हैं। इसलिए अगर उनके (रूस के राष्ट्रपति) व्लादिमीर पुतिन के साथ अच्छे संबंध हैं, तो अमेरिका का रूस के साथ भी अच्छा संबंध होता। जाहिर है, ऐसा नहीं है।
बोल्टन ने कहा, ‘ट्रंप के मोदी के साथ व्यक्तिगत रूप से बहुत अच्छे संबंध थे। मुझे लगता है कि अब वह रिश्ता खत्म हो गया है और यह सभी के लिए एक सबक है। उदाहरण के लिए, (ब्रिटेन के प्रधानमंत्री) कीर स्टार्मर के लिए कि एक अच्छा व्यक्तिगत संबंध कभी-कभी मददगार हो सकता है, लेकिन यह आपको सबसे बुरे हालात से नहीं बचाएगा।
17 से 19 सितंबर तक ब्रिटेन की यात्रा पर रहेंगे ट्रंप
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 17 से 19 सितंबर, 2025 तक ब्रिटेन की यात्रा पर रहेंगे। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में, बोल्टन ने कहा, ‘व्हाइट हाउस ने अमेरिका-भारत संबंधों को दशकों पीछे धकेल दिया है, जिससे मोदी रूस और चीन के करीब आ गए हैं। चीन ने खुद को अमेरिका और डोनाल्ड ट्रंप के विकल्प के रूप में पेश किया है।
बोल्टन लगातार ट्रंप पर निशाना साध रहे हैं
बता दें कि बोल्टन ट्रंप के पहले कार्यकाल में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) रह चुके हैं। हालांकि अब वह ट्रंप के मुखर आलोचक हैं। जॉन बोल्टन लगातार ट्रंप की नीतियों पर उंगली उठा रहे हैं। इससे पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जॉन बोल्टन ने भारत पर भारीभरकम टैरिफ लगाने का विरोध करते हुए कहा था कि ट्रंप की एक घटिया नीति ने भारत को अमेरिका से दूर कर दिया है। डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों ने दशकों की उन कोशिशों को बर्बाद कर दिया है, जिनसे भारत को रूस से दूर रखने और चीन के खतरे से आगाह करने की कोशिश की जा रही थी।
बोल्टन ने कहा कि ट्रंप ने जो काम किए हैं, उनसे भारतीयों को ठेस पहुंची है। ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ लगाया, जबकि भारत का मानना था कि वह अमेरिका के साथ विवादों को सुलझाने के करीब है। इसके बाद, उन्होंने रूसी तेल और गैस खरीदने वाले देशों पर द्वितीयक टैरिफ लगाने की धमकी भी दी। बोल्टन के मुताबिक ट्रंप ने भारत पर एक और 25% का टैरिफ लगाया, लेकिन रूस या चीन पर कोई टैरिफ नहीं लगाया। वह रूसी तेल और गैस के सबसे बड़े खरीदार हैं।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक