Donald Trump On India-US Tariff Row: 50% टैरिफ लगाने के बाद भी रूस से तेल नहीं खरीदने के लिए लगातार भारत को धमकी दे रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के तेवर पीएम मोदी की एक चाल से नरम पड़ने लगे हैं।  SCO बैठक और सात साल बाद चीन का दौरा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका और ट्रंप को कड़ा संदेश दिया। इसके बाद ट्रंप लगातार भारत पर टैरिफ लगाने को लेकर सफाई दे रहे हैं। साथ ही ‘जीरो टैरिफ’ वाला ऑफर भी दोहराया है।

स्कॉट जेनिंग्स रेडियो शो में बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा कि भारत ने उनसे सभी टैरिफ खत्म करने की पेशकश की थी, लेकिन यह केवल उनके टैरिफ लगाने के बाद ही संभव हुआ। उन्होंने दावा किया कि अगर उन्होंने यह कदम न उठाया होता भारत कभी भी ऐसा प्रस्ताव नहीं देता।

ट्रंप ने भारत को दुनिया का सबसे अधिक टैरिफ लगाने वाला देश करार दिया। उन्होंने कहा, ‘चीन हमें टैरिफ से मारता है, भारत हमें टैरिफ से मारता है, ब्राजील हमें टैरिफ से मारता है। मैंने टैरिफ को किसी भी इंसान से बेहतर समझा है। ट्रंप का कहना है कि टैरिफ ने अमेरिका को बड़ी नेगोशिएटिंग पावर दी है। उन्होंने दावा किया कि अगर उन्होंने यह कदम न उठाया होता भारत कभी भी ऐसा प्रस्ताव नहीं देता।

रूस से तेल खरीद पर भी USA ने उठाए थे सवाल

बता दें कि भारत और अमेरिका के बीच तनाव तब और बढ़ा जब ट्रंप प्रशासन ने भारत पर 25% टैरिफ लगाए और बाद में इसे दोगुना कर 50% कर दिया। इसकी एक बड़ी वजह भारत द्वारा रूस से तेल खरीद जारी रखना था। ट्रंप चाहते थे कि भारत रूस से तेल लेना बंद करे, लेकिन भारत ने साफ मना कर दिया। भारत ने कहा कि उसके फैसले बाजार की स्थिति और जनता के हितों पर आधारित हैं।

ट्रंप की अमेरिका में हो रही है आलोचना 

वहीं ट्रंप की टैरिफ नीति की आलोचना अमेरिका में भी हो रही है। अर्थशास्त्रियों और सांसदों का कहना है कि ऐसे कदम अमेरिकी उपभोक्ताओं और निर्माताओं को ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने तो यहां तक कहा कि ट्रंप ने पाकिस्तान को तरजीह देकर भारत के साथ अमेरिका के दीर्घकालिक रणनीतिक संबंधों को कमजोर किया है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m