भोपाल। टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका (India vs South Africa T20 World Cup 2024 final) को हराकर ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया है। इस जीत पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बधाई दी है। वहीं प्रदेशभर में जमकर जश्न मनाया गया। देर रात समर्थक सड़कों पर निकले। हाथों में तिरंगा झंडा और जीत का जश्न लोगों के सिर पर चढ़कर बोलता हुआ नजर आया। इस दौरान भारत माता की जय जयकार लगाते दिखाई दिए।
राजधानी में जश्न
भोपालवासियों ने आधी रात सड़कों पर उतरकर जश्न मनाया। पटाखे फोड़कर और एक दूसरे को मिठाइयां खिलाई। वहीं क्रिकेट प्रेमी डंपर और ट्रकों की धुनकर पर थिरकते भी नजर आए।
ग्वालियर में आतिशबाजी
ग्वालियर के फूल बाग चौराहे पर जमकर आतिशबाजी की गई। क्रिकेट प्रेमियों ने सड़कों पर उतकर जश्न मनाया और भारत माता की जय जयकार के नारे लगाए।
इंदौर में ढोल की धुन पर झूमे समर्थक
इंदौर के राजवाड़ा पर शहरवासियों ने धूमधाम से जश्न मनाया। क्रिकेट प्रेमियों ने पटाखे फोड़े और ढोलक की धुन पर झूमते हुए अपनी खुशी का इजहार किया। मैच के अंतिम ओवरों में भारत की जीत सुनिश्चित होते ही शहर के प्रमुख स्थानों पर उत्सव का माहौल बन गया। राजवाड़ा पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए।
उज्जैन में उत्साह
उज्जैन के उन्हेल में भी भारतीय टीम की जीत का जश्न मनाया और पटाखे फोड़े गए।
मंदसौर में ‘भारत माता’ नारे की गूंज
टी20 वर्ल्डकप में भारत की जीत के बाद मंदसौर में भी जश्न मना। जिले के सीतामऊ सहित कई जगह खेल प्रेमियों ने आतिशबाजी के साथ भारत माता की जय के नारे लगाए।
पांढुर्णा में फोड़े पटाखे
पांढुर्णा में क्रिकेट प्रेमियों ने आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया। क्रेकिट प्रेमियों ने भारत की इस जीत पर जमकर आतिशबाजी की।
देवास में भी उत्साह
देवास में भारतीय टीम के विश्व विजेता बनने का उत्साह देखने को मिला। युवाओं ने सयाजी द्वार पर तिरंगे के साथ जश्न मनाया। पूरेशहर में पटाखे फोड़े गए।
धार में थिरके युवा
धार के आनंद चौपटी में भारतीय टीम के विश्व विजेता बनने पर युवा हाथों में तिरंगा लिए हुए थिरके नजर आए।
रतलाम में निकाली गई रैली
भारत की जीत का देशभर साहित रतलाम में भी खूब उत्सव देखने को मिला। शहर के युवाओं ने आतिशबाजी के साथ रैलियां निकाली। अष्टविनायक रेजीडेंसी में पटाखे भी फोड़े। जीत का उत्सव इतना जोरदार था कि महाराजा सज्जन सिंह चौराहे पर आधी रात लंबे समय तक जाम लगा रहा। जमकर पटाखे छोड़े गए और इंडिया इंडिया भारत जिंदाबाद के नारे लगते रहे।
उमरिया में दिखा उमंग
उमरिया में दीवाली जैसा माहौल देखने को मिला। देर रात सड़कों पर उतरे क्रिकेट प्रेमियों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए। जिलेभर में कई स्थानों पर बड़ी बड़ी स्क्रीन लगाकर फाइनल मुकाबले का लुत्फ उठाया।
खंडवा में भी खुशी का इजहार
टी 20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में साउथ आफ्रीका पर भारत की जीत होते ही खंडवा में लोगों ने जश्न मनाया। शहर के विभिन्न क्षेत्रों से लोग हाथों में तिरंगा लेकर सड़कों पर निकल गए। जगह-जगह आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया। रिमझिम बारिश होने के बावजूद लोग बांबे बाजार में जीत की खुशी में झूमते नजर आए। इस दौरान लोगों ने जमकर आतिशबाजी की। बांबे बाजार, पड़ावा सहित अन्य क्षेत्रों में लोगों ने पटाखे छोड़कर खुशी मनाई। इस दौरान लोग एक-दूसरे को जीत की शुभकामनाएं देते नजर आए।
7 रन से जीता भारत
आपको बता दें कि टी 20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए थे। इस लक्ष्य को हासिल करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 169 रन ही बना सकी और भारत ने इस खिताबी मुकाबले में 7 रन से जीत दर्ज की।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक