IND vs AUS: जिस बात का डर था वही हुआ. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली सस्ते में आउट हो गए. दोनों लगभग 200 दिन बाद मैदान पर उतरे थे. दोनों ने मिलकर 37 बॉल खेलीं और आउट हो गए. दोनों दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके.
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में गया और टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला. पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. मेन इन ब्लू ने 8.5 ओवर में 25 रन पर तीन विकेट खो दिए हैं. बारिश के चलते फिलहाल खेल रुका हुआ है.
पहली बार बतौर वनडे कप्तान मैदान पर उतरे शुभमन गिल को उम्मीद थी कि भारत एक ठोस शुरुआत करेगा, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारतीय टॉप ऑर्डर को बिखेर दिया. बारिश के रुकने से पहले अक्षर पटेल (नाबाद) और श्रेयस अय्यर (नाबाद) क्रीज पर टिके हुए थे.
रोहित-विराट, गिल सब फेल
भारतीय पारी की शुरुआत ही निराशाजनक रही. चौथे ओवर में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा आउट हो गए. रोहित ने 14 बॉल पर 8 रन किए. उन्हें जोश हेजलवुड ने मैथ्यू रेनशॉ के हाथों दूसरी स्लिप में कैच कराया. इसके तुरंत बाद विराट कोहली बिना खाता खोले मिचेल स्टार्क की गेंद पर आउट हो गए. कप्तान शुभमन गिल 10 रन रन बना सके, उन्हें नाथन एलिस ने चलता किया. इन तीनों ही खिलाड़ियों के आउट होने से भारतीय टीम मुश्किल में आ गई है.
इन 3 खिलाड़ियों ने किया डेब्यू
इस मुकाबले में कुल तीन खिलाड़ियों का वनडे डेब्यू भी कराया गया है. भारत की ओर से नीतीश कुमार रेड्डी ने अपना पहला ओडीआई खेला. उन्हें रोहित शर्मा ने कैप सौंपी. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल ओवेन और मैथ्यू रेनशॉ ने वनडे करियर का आगाज किया.
पर्थ में भारत पहली बार खेल रहा है वनडे
दिलचस्प बात यह है कि पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में यह भारत का पहला वनडे मुकाबला है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम इससे पहले यहां तीन वनडे खेल चुकी है, लेकिन तीनों में उसे हार झेलनी पड़ी थी. टीम इंडिया के पास इस मैदान पर इतिहास रचने का मौका है, लेकिन उसकी शुरुआत देखकर लगता है कि ऑस्ट्रेलिया यह मैच अपने नाम कर सकती है.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे रिकॉर्ड
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक दोनों टीमों के बीच 152 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलिया ने 84 मैच जीते,जबकि भारत ने 58 मुकाबलों में जीत दर्ज की.10 मैचों का नतीजा नहीं निकला. ये आंकडे़ साबित करते हैं कि वनडे क्रिकेट में अब तक ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है, लेकिन हालिया वर्षों में भारत ने कड़ी टक्कर दी है. अब देखना होगा कि आज के मैच का क्या नतीजा होता है.
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत- रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.
ऑस्ट्रेलिया- मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैथ्यू रेनशॉ, मार्नस लाबुशेन, जोश फिलिप, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल ओवेन, नाथन एलिस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, मैथ्यू कूहनेमैन.