IND vs AUS 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला अब ज्यादा दूर नहीं है। पर्थ में खेले गए पहले वनडे में मिली हार के बाद भारतीय टीम एडिलेड में वापसी के इरादे से मैदान में उतरेगी। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने भले ही सीरीज की शुरुआत निराशाजनक तरीके से की हो, लेकिन अब पूरा ध्यान दूसरे वनडे पर है, जो 23 अक्टूबर (गुरुवार) को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा।

पर्थ में फ्लॉप रही टीम इंडिया

पहले वनडे में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद कमजोर रहा। बारिश से बाधित इस मैच में भारत ने केवल 26 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने यह लक्ष्य मात्र 21.1 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया और मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया। कप्तान मिचेल मार्श ने सबसे बड़ी 46 रनों की पारी खेली, जबकि दोनों टीमों के किसी भी बल्लेबाज को अर्धशतक लगाने का मौका नहीं मिला।

कब और कहाँ खेला जाएगा दूसरा वनडे

सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। यह मुकाबला 23 अक्टूबर (गुरुवार) को सुबह 9 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस सुबह 8:30 बजे होगा। दोनों टीमों को पहले मैच के बाद करीब तीन दिन का आराम मिला है, जिससे खिलाड़ी ताजगी के साथ उतरेंगे। भारत के लिए यह मैच सीरीज में बने रहने का “करो या मरो” जैसा मौका है, जबकि ऑस्ट्रेलिया जीत के साथ बढ़त मजबूत करना चाहेगी।

शुभमन गिल के लिए यह मैच बेहद अहम साबित हो सकता है। बतौर कप्तान उनकी यह वनडे सीरीज पहली है और वह अपनी कप्तानी में पहली जीत हासिल करने के लिए बेकरार हैं। टीम संयोजन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं — खासतौर पर बल्लेबाजी क्रम में।

मुकाबले से जुड़ी अहम बातें

  • मैच की शुरुआत: सुबह 9:00 बजे (भारतीय समयानुसार)
  • टॉस का समय: सुबह 8:30 बजे
  • स्थान: एडिलेड ओवल, ऑस्ट्रेलिया
  • लाइव प्रसारण: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
  • ऑनलाइन स्ट्रीमिंग: डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट

पहले मैच में मिली हार से सबक लेते हुए भारतीय टीम अब एडिलेड में नई रणनीति और जोश के साथ उतरेगी। प्रशंसकों को उम्मीद है कि कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया इस मुकाबले में वापसी करते हुए सीरीज 1-1 से बराबर करेगी।

भारत की संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज

(रिजर्व: वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल, प्रसिद्ध कृष्णा)

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग XI

ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप (विकेटकीपर), कूपर कोनोली, मिशेल स्टार्क, जेवियर बार्टलेट, जोश हेजलवुड

(रिजर्व: बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमन)

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H