IND vs AUS 3rd T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज़ का तीसरा मुकाबला होबार्ट के बेलेरिव ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने टीम डेविड और मार्कस स्टोइनिस की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारियों की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 186 रन बना लिए हैं। अब भारत को मैच जीतने और श्रृंखला में 1-1 से बराबरी के लिए 187 रन का लक्ष्य हासिल करना होगा।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मुकाबले में टीम डेविड ने सबसे ज़्यादा 74 रन की पारी खेली, जबकि मार्कस स्टोइनिस ने 64 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं मैथ्यू शॉर्ट ने नाबाद 26 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर सका।

भारत के लिए टी20 में सबसे सफल तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट झटके। इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती को 2 और शिवम दुबे को 1 सफलता मिली।

ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत खराब रही। शुरुआती तीन ओवरों में ही उसे दो बड़े झटके लग गए। भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपने शुरुआती दो ओवरों में ही ट्रैविस हेड और जोश इंग्लिस को पवेलियन भेज दिया। हेड ने 6 और इंग्लिस ने 1 रन बनाया।

इसके बाद कप्तान मिचेल मार्श और टिम डेविड ने तीसरे विकेट के लिए 35 गेंदों में 59 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। यह जोड़ी अच्छी लय में दिख रही थी, लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने नौवें ओवर में लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लेकर भारत को मैच में वापसी दिलाई। उन्होंने पहले मार्श को तिलक वर्मा के हाथों कैच कराया (11 रन) और अगली ही गेंद पर मिचेल ओवेन को क्लीन बोल्ड कर दिया, जो खाता भी नहीं खोल पाए।

टिम डेविड ने इस बीच शानदार अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने मार्कस स्टोइनिस के साथ पांचवें विकेट के लिए 27 गेंदों में 45 रन जोड़े। डेविड ने 38 गेंदों पर 8 चौके और 5 छक्कों की मदद से 74 रन बनाए, लेकिन इस स्कोर पर शिवम दुबे ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

इसके बाद मार्कस स्टोइनिस ने मैथ्यू शॉर्ट के साथ छठे विकेट के लिए 39 गेंदों में 64 रन की अहम साझेदारी की। स्टोइनिस को अर्शदीप सिंह ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 39 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 64 रन बनाए। वहीं, मैथ्यू शॉर्ट 15 गेंदों में 26 रन और ज़ेवियर बार्टलेट 3 रन बनाकर नाबाद रहे।

भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत:

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया:

मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, ज़ेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमन, शॉन एबॉट।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H