IND vs AUS T20 Series Schedule 2025: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज में 2-1 के अंतर से मिली हार के बाद अब टीम इंडिया टी20 मुकाबलों में जीत की राह तलाशेगी। तीन मैचों की वनडे सीरीज में कंगारू टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-1 से सीरीज अपने नाम की थी। लेकिन अब माहौल बदलने वाला है। 29 अक्टूबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मुकाबलों की रोमांचक टी20 सीरीज की शुरुआत होगी। सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 बजे से खेले जाएंगे, जबकि टॉस 1:15 बजे होगा।

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में नई ऊर्जा के साथ मैदान में उतरेगी टीम इंडिया

बता दें कि इस टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कमान विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंपी गई है। वनडे सीरीज में मिली हार के बाद अब उनसे टीम को आक्रामक और प्रेरणादायक नेतृत्व की उम्मीद रहेगी। लंबे समय बाद टीम में भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी वापसी हो रही है, जो टीम के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है।

टीम में युवा और जोश से भरे चेहरों की भरमार है — अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, संजू सैमसन और वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ी टीम इंडिया की टी20 बैटिंग लाइन-अप को गहराई देते हैं। हालांकि, टीम को एक झटका भी लगा है क्योंकि हार्दिक पांड्या चोट के कारण इस सीरीज में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

मिचेल मार्श की कप्तानी में उतरेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम

कंगारू टीम भी इस बार पूरी तैयारी के साथ उतरेगी। वनडे सीरीज की तरह टी20 सीरीज में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी मिचेल मार्श के हाथों में होगी। खास बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया ने पांच टी20 मैचों के लिए तीन अलग-अलग स्क्वाड का ऐलान किया है — पहले दो मुकाबलों के लिए अलग टीम, तीसरे के लिए अलग, और फिर चौथे-पांचवें मैच के लिए अलग संयोजन।

ऑस्ट्रेलियाई टीम में जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, ट्रेविस हेड और मैथ्यू शॉर्ट जैसे धुरंधर खिलाड़ी शामिल हैं, जो किसी भी मैच का पासा पलट सकते हैं।

टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल (भारतीय समयानुसार)

मैचतारीखवेन्यूसमय
पहला टी2029 अक्टूबरकैनबरादोपहर 1:45 बजे
दूसरा टी2031 अक्टूबरमेलबर्नदोपहर 1:45 बजे
तीसरा टी202 नवंबरहोबार्टदोपहर 1:45 बजे
चौथा टी206 नवंबरगोल्ड कोस्टदोपहर 1:45 बजे
पांचवां टी208 नवंबरगाबा (ब्रिस्बेन)दोपहर 1:45 बजे

बदले का मौका, नई शुरुआत की उम्मीद

वनडे सीरीज में मिली हार ने टीम इंडिया को जरूर झटका दिया है, लेकिन टी20 फॉर्मेट में भारतीय खिलाड़ियों का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है। सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन और शिवम दुबे जैसे बल्लेबाज अपनी आक्रामक शैली से किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाने में सक्षम हैं।

वहीं बुमराह की वापसी गेंदबाजी विभाग को मजबूती देगी। ऑस्ट्रेलिया की तेज पिचों पर अगर भारतीय गेंदबाज शुरुआती विकेट निकालने में सफल रहे, तो सीरीज का रुख आसानी से भारत की ओर मुड़ सकता है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के टी20 टीम का स्क्वाड

भारतीय टी20 टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, वरूण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर।

ऑस्ट्रेलिया टी20 टीम (पहले दो मैच)

मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबट, जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शियस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मैथ्यू कुहनेमन, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा।

गौरतलब है कि 29 अक्टूबर से शुरू हो रही यह पांच मैचों की टी20 सीरीज केवल बदले की लड़ाई नहीं, बल्कि नए नेतृत्व और युवा जोश का इम्तिहान भी होगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया किस तरह वनडे की हार का हिसाब चुकाती है और ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर इतिहास रचने का मौका भुनाती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H