India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है. दूसरा टेस्ट एडिलेड में खेला जा रहा है, पिंक बॉल के इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का एक खास रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया.
India vs Australia: एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन भी ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम पर अपना दबदबा बनाए रखा. पहले दिन भारत की पहली पारी महज 180 रनों पर सिमट गई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 337 रन बनाकर 157 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली. ट्रेविस हेड ने शानदार शतक (105 रन) और मार्नस लाबुशेन ने अर्धशतक (62 रन) लगाकर ऑस्ट्रेलिया को इस बड़े स्कोर तक पहुंचाया. दूसरे दिन कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस ने रोहित शर्मा का विकेट लेकर कपिल देव का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया.
दरअसल, कप्तान रोहित शर्मा से दूसरी पारी में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन एक बार फिर वे फ्लॉप रहे. पहली पारी में सिर्फ 3 रन बनाने के बाद, दूसरी पारी में भी रोहित सिर्फ 12 रन बनाकर पैट कमिंस की बेहतरीन गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. कमिंस की ऑफ स्टंप की लेंथ वाली गेंद रोहित के बल्ले को बीट करते हुए स्टंप्स से जा टकराई.
पैट कमिंस ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा का विकेट लेकर पैट कमिंस ने एक ऐतिहासिक कीर्तिमान तोड़ दिया. बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में कमिंस के अब 112 विकेट हो गए हैं, जिससे उन्होंने कपिल देव (111 विकेट) को पीछे छोड़ दिया. कमिंस अब टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5वें गेंदबाज बन गए हैं.
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले कप्तान
इमरान खान – 48 टेस्ट में 187 विकेट
रिची बेनाउड – 28 टेस्ट में 138 विकेट
गैरी सोबर्स – 39 टेस्ट में 117 विकेट
डेनियल विटोरी – 32 टेस्ट में 116 विकेट
पैट कमिंस – 30 टेस्ट में 112 विकेट
कपिल देव – 34 टेस्ट में 111 विकेट
भारत की दूसरी पारी में भी फ्लॉप शो
दूसरी पारी में भी भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और केएल राहुल सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वहीं, यशस्वी जायसवाल भी 24 रन बनाकर स्कॉट बोलेंड की गेंद पर आउट हो गए. शुभमन गिल ने 28 रन और विराट कोहली ने 11 रन बनाए, लेकिन दोनों बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे.
ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी में मजबूत प्रदर्शन किया और गेंदबाजी में भी टीम इंडिया को झकझोर कर रख दिया. भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 157 रनों के बड़े अंतर को कम करने के लिए संघर्ष कर रही है. तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें