IND vs AUS 3rd T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज़ का तीसरा मुकाबला होबार्ट के बेलेरिव ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में तीन बदलाव हुए हैं। संजू सैमसन की जगह जितेश शर्मा को मौका दिया गया है, वही विकेटकीपिंग करेंगे। इसके अलावा हर्षित राणा की जगह अर्शदीप सिंह को मौका दिया गया है। वहीं, कुलदीप यादव की जगह वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने जोश हेजलवुड की जगह शॉन एबॉट को शामिल किया है। आइए, मैच से जुड़ी कुछ अहम अपडेट्स पर एक नज़र डालते हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज़ का पहला मैच जहां बारिश के चलते रद्द हो गया था, वहीं दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में दोनों टीमों के नज़रिए से सीरीज़ का तीसरा टी20 मैच काफ़ी अहम रहने वाला है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम की नज़रें जीत हासिल कर सीरीज़ में 2-0 की बढ़त लेने पर होंगी, तो वहीं भारतीय टीम 1-1 से सीरीज़ बराबर करना चाहेगी। इस मुकाबले की अहमियत को देखते हुए पिच को लेकर भी सभी की नज़रें बनी हुई हैं, जिसमें टीम इंडिया इस मैदान पर पहली बार टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेलने उतरेगी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 32 टी20 मुकाबले अब तक खेले गए हैं। इनमें से 20 भारत ने तो 11 मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं, जबकि एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है। भारतीय टीम का पलड़ा ऑस्ट्रेलिया पर टी20 में भारी रहा है।
बेलेरिव ओवल की पिच रिपोर्ट

ऑस्ट्रेलिया के होबार्ट में बेलेरिव ओवल ग्राउंड पर होने वाले इस मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां बल्लेबाज़ों का दबदबा देखने को मिला है। इस मैदान पर अब तक कुल 14 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें पहली पारी का औसत स्कोर 150 से 155 रनों के बीच रहा है। वहीं पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने जहां 7 मैचों में जीत हासिल की है, तो लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम 6 मुकाबले जीतने में कामयाब रही है, जबकि एक मैच बारिश के चलते रद्द हुआ था। यहां खेल आगे बढ़ने के साथ पिच से स्पिन गेंदबाज़ों को थोड़ी मदद मिलती है, जिससे इस मैच में टॉस काफ़ी अहम रहने वाला है।
मेज़बान टीम का बेलेरिव ओवल में दबदबा
होबार्ट के बेलेरिव ओवल मैदान पर अब तक खेले गए 14 टी20 इंटरनेशनल मैचों में से 5 में मेज़बान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने खेले हैं, जिसमें उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने अपने इस मैदान पर अब तक एक भी टी20 इंटरनेशनल मैच में हार का सामना नहीं किया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बेलेरिव ओवल ग्राउंड में जो 5 मैच खेले हैं, उनमें से तीन को उन्होंने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए जीता है, जबकि 2 मैचों में लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत:
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया:
मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, ज़ेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमन, शॉन एबॉट।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

