Match Winner Mohammed Shami: टीम इंडिया के एक मैच विनर का करियर लगभग खत्म होने की कगार पर है. इस दिग्गज को सेलेक्टर्स लगातार इग्नोर कर रहे हैं. 2 साल पहले तक जो खिलाड़ी टीम इंडिया की जान था, आज उसे पूछा तक नहीं जा रहा, जबकि यह खिलाड़ी पूरी तरह फिट है और मैदान पर उतरने को बेकरार भी, लेकिन मौका ही नहीं दिया जा रहा. उसे पहले इंग्लैंड दौरे पर नहीं लिया गया और अब ऑस्ट्रेलिया टूर से भी बाहर रखा गया है. ये वही खिलाड़ी है, जिसने भारत के लिए वनडे विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट निकाले हैं.

यहां जिस मैच विनर की बात हो रही है, वो कोई और नहीं बल्कि भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं. यह कभी टीम इंडिया की जीत की सबसे बड़ी गारंटी माने जाते थे. उनकी रफ्तार, सटीक लाइन-लेंथ और डेथ ओवर्स में विकेट निकालने की क्षमता ने उन्हें भारत का मैच विनर बना दिया था, लेकिन आज वही शमी टीम से बाहर हैं और चयनकर्ताओं के प्लान से भी दूर नजर आ रहे हैं.
वनडे विश्व कप 2023 में दिखाया था जलवा
दाएं हाथ के स्टार बॉलर मोहम्मद शमी ने भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप के 18 मैचों में कुल 55 विकेट अपने नाम किए हैं. यह आंकड़ा खुद में उनकी काबिलियत बयां करता है. वर्ल्ड कप 2023 में उन्होंने गेंदबाजी से कहर बरपा दिया था. सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट झटककर उन्होंने टीम इंडिया को फाइनल तक पहुंचाया था. वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज (24 विकेट) रहे थे, जबकि उन्होंने बाकी गेंदबाजों से कम मैच खेले थे. उनके स्पेल देखकर बल्लेबाजों में खौफ पैदा होता था.
इंजरी ने दिया था झटका
शमी का करियर पटरी से उतरने के पीछे चोट बड़ी वजह रही. साल 2023 में खेले गए वर्ल्ड कप के तुरंत बाद शमी की एड़ी में चोट ने उनके करियर को झटका दिया. फरवरी 2024 में उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी और करीब 9 महीने तक वे मैदान से दूर रहे. लंबे रिहैब के बाद उन्होंने रणजी ट्रॉफी से वापसी की, लेकिन इंटरनेशनल स्तर पर वह पहले जैसी लय में नहीं लौट पाए.
टीम में वापसी हुई, फिर ड्रॉप हो गए शमी
शमी ने कड़ी मेहनत की और फिटनेस हासिल कर ली. लिहाजा शमी को इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट-बॉल सीरीज में मौका दिया गया, लेकिन वहां उनका प्रदर्शन औसत रहा. कुछ मैचों में वह रिदम में नहीं दिखे, हालांकि उन्होंने कई मौकों पर पुराने रंग की झलक भी दी. इसके बाद शमी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शामिल किया गया, जहां उन्होंने अनुभव के दम पर अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन फिर भी चयनकर्ताओं ने उन्हें इंग्लैंड दौरे पर जगह नहीं दी और अब ऑस्ट्रेलिया में होने वाली वनडे और टी20 सीरीज में भी पिक नहीं किया गया.
टीम इंडिया के प्लान में नहीं दिख रहे शमी
अब ऐसा लग रहा है कि टीम इंडिया का फोकस युवा तेज गेंदबाजों जैसे अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा पर है. शमी को टेस्ट टीम से भी बाहर रखा गया है. सेलेक्टर अजीत अगरकर ने हाल ही में कहा था, “हमें शमी की फिटनेस पर कोई अपडेट नहीं मिला है.” इस बयान से यह साफ झलकता है कि शमी फिलहाल टीम की योजनाओं में नहीं हैं.
फिर भी उम्मीद बाकी है
हालांकि शमी अभी भी हार मानने को तैयार नहीं हैं. वह घरेलू क्रिकेट में ईस्ट जोन की ओर से दलीप ट्रॉफी खेल रहे हैं और चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. 35 साल के शमी ने हाल में कहा था कि वह पूरी तरह फिट हैं और जब भी मौका मिलेगा, भारत के लिए दोबारा मैदान पर उतरने को तैयार हैं.
शमी के आंकड़े हैं शानदार
अगर आंकड़ों की बात करें तो मोहम्मद शमी ने अब तक भारत के लिए 101 वनडे मैचों में 190 विकेट निकाले हैं. 64 टेस्ट में 229 विकेट लिए. टी20 के 23 मैचों में 24 शिकार किए. खास बात ये है कि वनडे विश्व कप के इतिहास में उनके नाम 55 विकेट हैं. वो भारत के लिए वर्ल्ड कप के टॉप विकेट टेकर भी हैं. साल 2027 में वनडे विश्व कप होना है, इससे पहले शमी को बाहर कर दिया गया. मतलब अब उनकी वापसी मुश्किल दिख रही है.
भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल
19 अक्टूबर – पहला वनडे, पर्थ
23 अक्टूबर – दूसरा वनडे, एडिलेड
25 अक्टूबर – तीसरा वनडे, सिडनी
29 अक्टूबर – पहला टी20, कैनबरा
31 अक्टूबर – दूसरा टी20, मेलबर्न
2 नवंबर – तीसरा टी20, होबार्ट
6 नवंबर – चौथा टी20, गोल्ड कोस्ट
8 नवंबर – पांचवां टी20, ब्रिस्बेन
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की वनडे टीम
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल.