Harshit Rana, India vs Australia Prime Minister XI: हर्षित राणा पहली पारी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए हैं. आईपीएल 2024 में उन्होंने केकेआर के लिए बढ़िया बॉलिंग की थी. अब कंगारू बैटर्स के खिलाफ उन्होंने बढ़िया बॉलिंग का नजारा पेश किया है.
Harshit Rana, India vs Australia Prime Minister XI: इन दिनों टीम इंडिया 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. पहला टेस्ट पर्थ में हुई, जिसके बाद अब कैनबरा में भारत और ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एकादश के बीच प्रैक्टिस मैच खेला जा रहा है. दो दिन तक चलने वाले इस मैच की पहली पारी में टीम इंडिया के लिए हर्षित राणा ने कमाल की गेंदबाजी की है, उन्होंने 4 विकेट लेकर विरोधी टीम की कमर तोड़ दी. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री प्लेइंग 11 ने 240 रन बनाए हैं. कंगारू टीम की तरफ से ओपनर सैम कोनस्टास ने सबसे ज्यादा 107 रनों की पारी खेली.
ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एकादश रविवार को 240 रन बनाकर ऑल आउट हो गई है. पहले दिन यानी शनिवार को बारिश की वजह से टॉस भी नहीं हो सका था. इस मुकाबले में भारत को 241 रन का टारगेट मिला है. हर्षित राणा ने इस मुकाबले में एक ही ओवर में 2 बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया. उनकी आग उगलती गेंदों को बल्लेबाज झेल नहीं पाए.
हर्षित राणा ने 23वें ओवर की चौथी गेंद पर जैक क्लेटन को क्लीन बोल्ड कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई थी. ये उनका पारी का पहला विकेट था, क्लेटन ने 52 गेंदों का सामना कर 40 रन बनाए. इसके बाद इसी ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने ओलिवर डेविस को आउट कर बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया. दोनों बल्लेबाज क्लीन बोल्ड हुए. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
2 बल्लेबाजों को आउट करने के बाद हर्षित अगले ओवर यानी 25वें में बॉलिंग लेकर आए और ओवर की पहली गेंद पर कप्तान जैक एडवर्ड्स को प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों कैच करा कर दिया. एडवर्ड्स 6 गेंदों का सामना कर 1 रन बनाए, फिर उसी ओवर की तीसरी गेंद पर सैम हार्पर को प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों कैच कराया. इस तरह उन्होंने बैक टू बैक विकेट लेकर टीम इंडिया की वापसी कराई.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
प्रधानमंत्री एकादश- जैक एडवर्ड्स (कप्तान), मैट रेनशॉ, जैक क्लेटन, ओलिवर डेविस, जेडन गुडविन, सैम हार्पर (विकेटकीपर), चार्ली एंडरसन, सैम कोन्स्टास, स्कॉट बोलैंड, लॉयड पोप, हनो जैकब्स, महली बियर्डमैन, एडन ओ कॉनर, जेम रयान, जैक निस्बेट
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रित बुमरा , प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, हर्षित राणा, सरफराज खान, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक