Abhishek Sharma : अभिषेक शर्मा इस वक्त चर्चा में हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी20 सीरीज में उन्होंने बल्ले से तबाही मचाई और सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए प्लयेर ऑफ द सीरीज चुने गए. भारत ने 5 मैचों की यह सीरीज 2-1 से जीती. 2 मैच बारिश के चलते धुल गए. सीरीज खत्म होने के बाद अभिषेक शर्मा ने अपने सबसे बड़े सपने का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि वो करियर में क्या चाहते हैं. बाएं हाथ के ओपनर ने बचपन में ही अपने सपने को सच करने की ठान ली थी और अब वो उस तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं.

अभिषेक अपने करियर में पहली बार ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेलने उतरे थे. उन्होंने बताया कि वो इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. जैसे ही उन्हें पता चला कि टीम ऑस्ट्रेलिया जाकर T20 खेलेगी, वो काफी उत्साहित हो गए, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की पिचें बल्लेबाजों के लिए हमेशा मददगार मानी जाती हैं.

अपने पहले ऑस्ट्रेलिया टूर पर अभिषेक ने कहा ऑस्ट्रेलिया में बल्लेबाजी करना मुझे हमेशा पसंद रहा है. उन्हें लगता है कि टीम बीच के मैचों में और ज्यादा बेहतर स्कोर बना सकती थी. अभिषेक ने हेजलवुड की गेंदबाजी की भी तारीफ की और कहा कि वो दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं. अभिषेक ने माना कि अगर आपको भविष्य में अच्छा क्रिकेट खेलना है, तो वर्ल्ड-क्लास गेंदबाजों का सामना करना ही होगा. उन्होंने बताया कि वो नेट्स में खास तौर पर ऐसे गेंदबाजों की तैयारी कर रहे थे, ताकि मैच में अच्छा प्रदर्शन कर सकें.

कप्तान और कोच का भरोसा

अभिषेक ने कहा कि टीम मैनेजमेंट ने उन्हें खुलकर खेलने की आजादी दी. अभिषेक ने कहा कप्तान और कोच ने कहा था कि बेझिझक खेलो और टीम के लिए तेज शुरुआत करो. इसी पर मैंने पूरे ऑफ-सीजन और नेट्स में मेहनत की. उनका मानना है कि जब कोई बल्लेबाज 20-30 रन बनाकर रुक जाता है तो उसे खुद भी बुरा लगता है, इसलिए वह शुरुआत को बड़ी पारी में बदलना चाहते हैं.

क्या है अभिषेक शर्मा का सबसे बड़ा सपना?

टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के बड़े मैच विनर बन चुके अभिषेक शर्मा एक खास सपने के साथ जी रहे हैं. उनका ये सपना टी20 विश्व कप जीतना है, जो 2026 में होने वाला है. अगले साल भारत में होने वाला यह वर्ल्ड कप उनके लिए बेहद खास है. अभिषेक ने कहा, ‘यह सबसे बड़े टूर्नामेंटों में से एक है. अगर मैं वर्ल्ड कप खेलूंगा तो यह मेरे सपने के सच होने जैसा होगा. बचपन से ही मैंने हमेशा यही सपना देखा है, वर्ल्ड कप जीतना और अपने देश के लिए मैच जीतना. मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि मैं उस टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह तैयार रहूं.’

विस्फोटक ओपनर बन चुके हैं अभिषेक

अभिषेक शर्मा ने कम समय में खास पहचान बनाई है. वो टी20 इंटरनेशनल के नंबर एक बैटर हैं. टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर बन चुके हैं. एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा 300 प्लस रन बनाए थे और टीम इंडिया को खिताब दिलाया था. अब ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर जाकर पहली ही सीरीज के 5 मैचों में 163 रन बनाए और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. इन दोनों ही मौकों पर अभिषेक को प्लेयर ऑफ द सीरीज/टूर्नामेंट चुना गया.

सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया खेलेगी अगला टी20 विश्व कप

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अभिषेक का उपकप्तान शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करना लगभग तय है. टीम इंडिया डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरेगी. भारत ने 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में यह खिताब जीता था. टीम इंडिया ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को मात देकर 2007 के बाद टी20 वर्ल्ड कप जीता था. इस बार टीम सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में इतिहास रचना चाहेगी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H