Rohit Sharma Records: 19 सितंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने वाला है. पहला मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होगा. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. यह सीरीज के कप्तान हिटमैन (Rohit Sharma) के लिए खास है. उनके निशाने पर एक महारिकॉर्ड होगा. अगर रोहित इस सीरीज में बल्ले से तबाही मचाते हैं तो वो इतिहास रच देंगे.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टेस्ट में अपने 100 छक्के पूरे करने से 16 कदम दूर हैं. यानी 16 और छक्के लगाते ही वो इस फॉर्मेट में छक्कों की सेंचुरी पूर कर लेंगे. अब तक उनके नाम 84 छक्के दर्ज हैं. अगर उनके बल्ले से इतने छक्के निकल गए तो वो दुनिया के इकलौते ऐसे बल्लेबाज बन जाएंगे, जिसने तीनों फॉर्मेट में 100, 100, 100 छक्के लगाए हों. रोहित इससे पहले टी20 और वनडे में छक्कों का शतक ठोक चुके हैं.
टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के किसने लगाए?
अगर रोहित ने 16 छक्के जमा दिए तो वो इस फॉर्मेट में 100 सिक्स पूरे करने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे. उनसे पहले इंग्लैंड के बेन स्टोक्स (131), न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम (107) दूसरे जबकि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट (100) छक्कों के साथ तीसरे नंबर पर हैं.
रोहित शर्मा का क्रिकेट करियर? (Rohit Sharma)
टेस्ट- 59 टेस्ट में 12 शतक के साथ 4138 रन
वनडे- 265 वनडे में 31 शतक के साथ 10866 रन
टी20-159 मैचों में 5 शतक के साथ 4231 रन
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक