India vs Bangladesh 2nd Test Pitch Report: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर में होना है. तारीख 27 सितंबर तय है, जिसमें अब सिर्फ 2 दिन बचे हैं. रोहित सेना यहां जीत दर्ज कर बांग्लादेश का क्लीन स्वीप करना चाहेगी. अब सवाल ये है कि जिस कानपुर के ग्रीन पार्क में यह मुकाबला होना है वहां के हालत क्या हैं. पिच कैसी होगी. प्लेइंग 11 में किसे मौका मिलेगा..? इस आर्टिकल में हम आपके इन सवालों का जवाब लेकर आए हैं.
सबसे पहले बात ग्रीन पार्क की पिच की…
ईएसपीएनक्रिकइंफो ने अपनी रिपोर्ट में बताया कानपुर के ग्रीन पार्क में काली मिट्टी से पिच तैयार की गई है. जहां स्पिनर्स का दबदबा रहने वाला है. चेपॉक में खेले गए टेस्ट के लिए लाल मिट्टी वाली पिच का यूज किया गया था, जिस पर तेज गेंदबाजों और स्पिनरों को अच्छा उछाल मिला, लेकिन कानपुर में ऐसा नहीं होगा. यहां शुरुआत में बल्लेबाजों के लिए मदद फिर स्पिनर हावी होंगे. मतलब काली मिट्टी की पिच फ्लेट बनाई गई है.
अब बात कर लेते हैं टीम इंडिया की प्लेइंग 11 की
कानपुर टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में एक अहम बदलाव हो सकता है. रोहित शर्मा तीन स्पिनर्स के साथ मैदान में उतर सकते हैं. आर अश्विन और रवींद्र जडेजा का खेलना तय है. इन दो दिग्गजों के साथ लोकल बॉय कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है. अगर कुलदीप आते हैं तो 2 तेज गेंदबाज खेलेंगे. ऐसे में मोहम्मद सिराज या फिर आकाशदीप को बेंच पर बैठना पड़ सकता है.
कानपुर टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
ओपनर- रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल
मिडिल ऑर्डर- शुभमन गिल, विराट कोहली
विकेटकीपर- ऋषभ पंत, केएल राहुल
ऑलराउंडर- रवींद्र जडेजा, आर अश्विन
विशेषज्ञ स्पिनर- कुलदीप यादव
तेज गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज/ आकाशदीप
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का हाल
भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट की सीरीज चल रही है. पहला मैच चेन्नई के चेपॉक में हुआ था, जिसमें टीम इंडिया ने 280 रनों से बड़ी जीत दर्ज करके सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक