Kanpur Test Highlights: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर टेस्ट में टीम इंडिया ने 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ सीरीज पर 2-0 से कब्जा ठोका. कानपुर टेस्ट भारत के लिए ऐतिहासिक रहा है. इस मैच में कई रिकॉर्ड बने, लेकिन एक ऐसा रिकॉर्ड कायम हुआ, जो टेस्ट क्रिकेट में किसी अजूबे से कम नहीं है. भारत दुनिया की इकलौती टीम है, जिसने अपने घर में लगातार 18 सीरीज जीती हैं. बांग्लादेश के खिलाफ अपने घर में भारत की 18वीं सीरीज जीत रही. इस सीरीज में आर अश्विन हीरो रहे, विराट कोहली ने भी खास रिकॉर्ड बनाया. Read More: बांग्लादेशी दिग्गज ने भारतीय सरजमीं पर खेला अपना आखिरी टेस्ट मैच, विराट कोहली ने दिया ये खास गिफ्ट

कानपुर टेस्ट में बने यह 5 रिकॉर्ड

  1. रविचंद्रन अश्विन ने 11वां  प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीता

रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 114 रन बनाए और 11 विकेट लिए. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज के मामले में श्रीलंका के महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन की बराबरी कर ली है. इन दोनों दिग्गजों के नाम 11-11 प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड जीता है. अब अश्विन के पास उन्हें पीछे छोड़ने का मौका है.

  1. सबसे तेज 50, 100, 150, 200 और 250 रनों का रिकॉर्ड

भारत ने अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान आक्रामक शुरुआत की थी. टीम ने केवल 3 ओवर में 50 रन और 10.1 ओवर में 100 रन पूरे कर लिए. यह टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में सबसे तेज टीम फिफ्टी और सेंचुरी है. इसके अलावा, भारत ने सबसे तेज 150, 200 और 250 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है.

  1. विराट कोहली ने सबसे तेज 27 हजार रन पूरे किए

विराट कोहली ने पहली पारी में 35 गेंदों पर 47 रन बनाए और इसी के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में 27 हजार रन पूरे कर लिए. उन्होंने यह मुकाम केवल 594 पारियों में हासिल किया, जो सबसे कम है. इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने 623 पारियों में 27 हजार इंटरनेशनल रन पूरे किए थे.

  1. भारत की घर में लगातार 18वीं टेस्ट सीरीज जीत

बांग्लादेश पर मिली जीत के साथ ही भारत ने अपने घर में लगातार 18वीं टेस्ट सीरीज जीत ली. भारत आखिरी बार 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ 2-1 से टेस्ट सीरीज हारा था. 2013 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराया और तब से अब तक 18 सीरीज जीत चुका है. यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

  1. सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाली चौथी टीम बनी भारत

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जीत के साथ ही भारत सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने के मामले में चौथे स्थान पर पहुंच गया गया है. भारत ने 180 टेस्ट मैच जीते हैं और इस जीत के साथ उन्होंने साउथ अफ्रीका को पीछे छोड़ा, जिसने 179 जीत हासिल की थी. नंबर एक पर ऑस्ट्रेलिया (414 जीत), दूसरे पर इंग्लैंड (397 जीत), और तीसरे पर वेस्टइंडीज (183 जीत) है.